Daily Financial Horoscope, Money Horoscope 21 August 2022: रविवार का दिन मिथुन, कन्या, वृश्चिक और मकर राशि वालों के लिए धन के मामले में कुछ विशेष हो सकता है. 21 अगस्त 2022 का दिन धन के मामले में आप के लिए कैसा रहेगा, जानते हैं आर्थिक राशिफल (Rashifal in Hindi)-


मेष राशि (Aries)- धन के मामले में दिन अच्छा रहने वाला है. आज गवर्नमेंट से अच्छे पैसे मिल सकते हैं. यदि आप गवर्नमेंट सेक्टर में काम करते हैं या गवर्नमेंट की किसी योजना में पैसे लगा रखे हैं, तो आज के दिन आपके पास अच्छी मात्रा में पैसा आ सकता है. घर में खुशी भी रहेगी और घर की किसी जरूरत के सामान पर खर्च करेंगे और कोई गाड़ी खरीदने के योग बन सकते हैं.


वृषभ राशि (Taurus)- धन के मामले में दिन बढ़िया चल रहा है. फिजूलखर्ची तो रहेगी, लेकिन पैसा भी आएगा और उसको पूरा कर पाएंगे, इससे थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन आपको सोचना चाहिए कि बंद करे, तभी फायदा होगा, वरना पैसा जितना भी आएगा, उतना ही खर्च हो जाएगा और आपको परेशानी होती रहेगी.


मिथुन राशि (Gemini)- पैसा कमाने के चक्कर में आप अपनों से दूर होते जा रहे हैं. आपको इस बात का एहसास होगा, इसलिए आपको कुछ समय परिवार को देना चाहिए. आपके पास पैसे आते रहेंगे, इससे निश्चिंत रहें, लेकिन आपका धन खर्चा भी हो सकता है. यह खर्चा किसी हेल्थ इश्यू या किसी प्रॉपर्टी को लेकर हो सकता है, आपके किसी भाई को भी पैसों की जरूरत पड़ सकती है, जो आप उन्हे दे सकते हैं.


कर्क राशि (Cancer)- धन के मामले में आज का दिन बड़ा ही लकी साबित होने वाला है, जहां-जहां हाथ डालेंगे, समझिए वहीं से पैसा आएगा. प्रॉपर्टी के योग बनेंगे. आज के दिन आप का भाग्य भी मजबूत होगा और आपके काम बनने लगेंगे, जिससे आपको अच्छा पैसा मिलेगा. आपकी कुछ योजनाएं भी आपको धन प्रदान कर सकती हैं. बिजनेस में देखने को मिलेगा और नौकरी में भी अच्छी आर्थिक स्थिति प्राप्त होगी. 


सिंह राशि (Leo)- धन के मामले में दिनमान थोड़ा सा कमजोर रहेगा. खर्चे जबरदस्त होंगे, चाह कर या ना चाह कर आपको धन खर्च करने ही पड़ेंगे. ज्यादा मौज मस्ती करना शरीर के लिए भी खराब होता है और जेब के लिए भी है.  आपको समझ में आ सकता है, इसलिए अपने खर्चों को सोच समझकर ही आगे बढ़े, क्योंकि बहुत सारे खर्चे आपने फिजूल के पाल रखे हैं, उनसे आप को नुकसान होगा, वैसे जमीन जायदाद के मामले में अच्छा लाभ हो सकता है.


कन्या राशि (Virgo)- आर्थिक रूप से दिनमान अच्छा है. आपको अपनी सोच से अच्छा पैसा कमाने का मौका मिलेगा. अगर आपको आज ₹100 प्राप्ति की उम्मीद थी, तो आज कम से कम डेढ़ सौ रुपए मिलेंगे यानि कि आज का दिन आपको उम्मीद से ज्यादा पैसा प्रदान कर सकता है. भाग्य आपका अच्छा साथ देगा और उससे आपके रुके हुए काम भी पूरे होंगे, जिनसे पैसों की आवक होगी और आपका फायदा होगा.


तुला राशि (Libra)- धन प्राप्ति के उद्देश्य से किए गए प्रयास सफल तो होंगे और पैसों की आवक भी होगी, लेकिन वह बृहस्पति, चंद्र, मंगल ग्रहों के प्रभाव के कारण बहुत ज्यादा खर्चे होंगे. सेहत को लेकर भी खर्च होने के योग बनेंगे, जिससे आप थोड़े से परेशान होंगे और आपका मानसिक तनाव बढ़ सकता है. आपको लगेगा कि पैसे कितने ही आ जाएं खर्च हो ही जाते हैं. बैंक बैलेंस  बढ़ाने में आपको प्रॉब्लम होगी. 


वृश्चिक राशि (Scorpio)- धन के लिए दिनमान अच्छा है. पैसे आने के योग बनेंगे. चंद्र मंगल प्रभाव से धन कमाने के योग बनेंगे. यदि बिजनेस कर रहे हैं, तो  कोई बड़ी डील साइन होने से पैसा मिल सकता है, वैसे भी आज कहीं ना कहीं से आपके पास पैसा आने के योग बन रहे हैं. खर्चे नियंत्रण में रहेंगे, सेहत को लेकर खुश हो सकते हैं, वैसे आप अच्छा महसूस करेंगे, क्योंकि पैसा होना आपके  कुछ कामों को पूरा करेगा.


धनु राशि (Sagittarius)- धन के मामले में दिनमान सामान्य से थोड़ा बेहतर रहने की उम्मीद आप कर सकते हैं, लेकिन कुछ गुप्त खर्चे का बोझ बढेगा. इन्वेस्टमेंट करने के बारे में यदि सोच रहे हैं, तो थोड़ा सा रुक जाए, क्योंकि आज का दिन इसके लिए अनुकूल नहीं है, कहीं ऐसा ना हो कि पैसा बढ़ाने के चक्कर में पैसा घटा ले. अपनी नौकरी में किसी से पैसा उधार ले सकते हैं.


मकर राशि (Capricorn)- धन के मामले में दिनमान बढ़िया रहेगा. आप की कोशिश कामयाब तो होंगी, लेकिन आपके साथ एक बात और भी होगी कि आपने बहुत पहले कहीं पैसा जमा कर रखा था, वह आपके हाथ लग सकता है. आपको उसके बारे में जानकारी मिल सकती है. पिताजी की सेहत खराब होने की वजह से उनकी सेहत पर कुछ पैसा खर्च हो सकता है. इन्कम सामान्य रहेगी, डेली इन्कम भी अच्छी रहेगी, कुछ हल्का फुल्का परेशान करेगा.


कुम्भ राशि (Aquarius)- आज का दिन धन के मामले में अच्छा रहेगा. आप की पूरी कोशिश रहेगी, किसी न किसी तरह अपने धन को बढ़ाया जाए. कुछ खर्चा लगातार चले आ रहे हैं, जिनको ध्यान में रखते हुए आप यह सोचेंगे कि यह खर्चे तो ऐसे ही चलेंगे, लेकिन आपको उसके लिए अपनी इन्कम बढ़ानी पड़ेगी और इसके लिए कुछ नया प्रयास करने के लिए अच्छा दिन है. बृहस्पति महाराज की कृपा से अच्छे घर में रहेंगे और परिवार के लोगों के सपोर्ट से कोई नया बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर सकते हैं.


मीन राशि (Pisces)- धन को लेकर किए गए प्रयास सफल होंगे. पैसे जो पहले से आ रहे हैं वह और बढ़ेंगे. आज आप कोई नया आईडिया लेकर अपने बिजनेस को इंप्रूव करने के लिए कुछ कर सकते हैं, जिससे आपको पैसे आने के योग बनेंगे. गवर्नमेंट सेक्टर से भी अच्छे धन लाभ के योग बन रहे हैं.


Durga Puja 2022 Date: शारदीय नवरात्रि सितंबर में इस दिन से होगी शुरू ? जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां


Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज कब? पूजा में इन चीजों को जरूर करें शामिल, नोट करें पूजन सामग्री