Aries Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह नया सप्ताह यानी 24 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मेष राशि वालों के लिए फरवरी का आखिरी सप्ताह कैसा रहेगा.

बात करें मेष (Mesh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की पहली राशि है, जिसके स्वामी मंगल हैं. ज्योतिष के अनुसार  24 फरवरी-2 मार्च 2025 तक का समय मेष राशि वालों के लिए सामान्य फलदायी कहा जा सकता है. जानते हैं मेष राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).

मेष राशि साप्ताहिक राशिफल (Mesh Saptahik Rashifal 2025)

  • सप्ताह की शुरुआत आपके लिए शुभता लिए हुए है. आप जिस दिशा में भी प्रयास करेंगे उसमें आपको सकारात्मक परिणाण प्राप्त होंगे. लंबे समय से अटके हुए काम तेजी से पूरे होते हुए नजर आएंगे और आपको सभी का सहयोग मिलेगा. रोजी-रोजगार की कामना पूरी होगी.
  • नौकरी पेशा वालों के कार्यों की सीनियर प्रशंसा करेंगे. पुरस्कार स्वरूप बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. सप्ताह के मध्य में किसी बहुप्रतीक्षित मनोकामना के पूरी होने से मन प्रसन्न रहेगा.
  • व्यापार में लाभ होगा साथ ही बिजनेस में बढ़ोत्तरी होगी. प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री से लाभ की प्राप्ति होगी. वीकेंड में किसी धार्मिक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा. धार्मिक यात्रा की प्लानिंग बनेगी. किसी प्रिय व्यक्ति से लंबे समय बाद मेल-मुलाकात के योग बनेंगे.
  • घर-परिवार से जुड़े किसी बड़े फैसले को लेते समय परिवार वालों का सहयोग प्राप्त होगा. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी. एक-दूसरे को जानने और समझने का अवसर प्राप्त होगा. परिवार के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर मिलेंगे. वैवाहि जीवन सुखमय बना रहेगा. ससुराल पक्ष के लोग पूरी तरह से मेहरबान नजर आएंगे. सेहत की दृष्टि से यह सामान्य रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर बनेंगे शुभ योग, शिव पूजन, जलाभिषेक और रात्रि चार प्रहर पूजा का शुभ मुहूर्तDisclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.