Aries Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह नया सप्ताह यानी 2 से 8 मार्च 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मेष राशि वालों के लिए मार्च का पहला सप्ताह कैसा रहेगा.

बात करें मेष (Mesh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की पहली राशि है, जिसके स्वामी मंगल हैं. ज्योतिष के अनुसार 2-8 मार्च 2025 तक का समय मेष राशि वालों के लिए सामान्य फलदायी कहा जा सकता है. जानते हैं मेष राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).

मेष राशि साप्ताहिक राशिफल (Mesh Saptahik Rashifal 2025)

  • सप्ताह के शुरुआत में मेष राशि वालों को मिले जुले परिणाम मिलेंगे. कामकाज की व्यस्तता बनी रहेगी. ऑफिस में अचानक से कुछ काम का बोझ आप पर बढ़ सकता है, जिससे निपटाने के लिए आपको अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना होगा.
  • सेहत की बात करें तो स्वास्थ्य भी कुछ नरम रह सकती है. ऐसे में डेली रूटीन और सही डाइट प्लान का ध्यान रखें. कामकाजी महिलाओं के लिए यह समय थोड़ा चुनौतिपूर्ण भरा रह सकता है.
  • जो लोग विदेश में करियर या बिजनेस (Career-Business) बनाने के लिए प्रयासरत हैं, उन लोगों की राह में कुछ समस्या आ सकती है. बिजनेसमैन (Businessman) को अपने प्रतिद्वंदियों से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है.
  • युवा पीढ़ी का अधिकांश समय मनोरंजन करते हुए बीतेगा. प्रेम-प्रसंग से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी या भावना में बहकर उठाया गया कदम आपको बड़ी परेशानी में डाल सकता है. वैवाहिक जीवन (Married Life) को सुखमय बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की जरूरतों की अनदेखी न करें.

ये भी पढ़ें: Ramadan 2025 Day 1: रमजान का पहला रोजा, देखें दिल्ली, मुंबई, लखनऊ समेत अपने शहर के सहरी-इफ्तार का समयDisclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.