Aries Weekly Horoscope February 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह नया सप्ताह यानी 15 से 22 फरवरी 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मेष राशि वालों के लिए फरवरी का तीसरा सप्ताह कैसा रहेगा.

बात करें मेष (Mesh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की पहली राशि है, जिसके स्वामी मंगल हैं. ज्योतिष के अनुसार 16-22 फरवरी 2025 तक का समय मेष राशि वालों के लिए सामान्य फलदायी कहा जा सकता है. जानते हैं मेष राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).

मेष राशि साप्ताहिक राशिफल (Mesh Saptahik Rashifal 2025)

मेष राशि के लिए सप्ताह का शुरुआत मिलाजुला साबित होने वाला है. आपको अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखने की जरूरत रहेगी. क्योंकि उन्हें लोगों की छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ सकता है. ऑफिस में मिले हुए टारगेट को समय से पूरा करें. इसके लिए आपको विशेष रूप से सीनियर और जूनियर को साथ लेकर चलना होगा.

पारिवारिक और आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी. नौकरी पेशा वालों को अतिरिक्त आय की प्राप्ति होगी. लेकिन सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर खर्च भी खूब होगा. बिजनेस (Business) में अपेक्षा से कम लेकिन लाभ होगा.

सप्ताह के मध्य में यात्रा के योग बनेंगे. अच्छे दोस्त और परिवार के साथ अचानक से पिकनिक या धार्मिक यात्रा की प्लानिंग बन सकती है. प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को अच्छी खबर मिल सकती है. युवा पीढ़ी किसी नई विधा को सीखने की शुरुआत या फिर किसी खेल का हिस्सा बन सकते हैं.

आपको स्वयं की सेहत के साथ घर की बुजुर्ग महिला की सेहत का भी खूब ख्याल रखना होगाय प्रेम जीवन (Love Life) सामान्य रहेगी. प्रेमी के साथ प्रेम और सामंजस्य बढ़ेगा. वैवाहिक जीवन (Married Life) सुखमय बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें: Puja Path Niyam: पंचामृत और चरणामृत में क्या अंतर है, क्या है बनाने की विधि, जानिएं पंडित जी सेDisclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.