Aries Weekly Horoscope: मेष वाले सप्ताह के शुरुआत में कोशिश करें कि फोकस वाले कार्य संपन्न हो. इस समय ग्रहों का सपोर्ट आपका फोकस बढ़ा रहा है. सुख सुविधाओं को लेकर अधिक चिंता नहीं करनी चाहिए. कठोर परिश्रम को महत्व देकर आगे बढ़ने का यह समय है. अधिक चिन्ताग्रस्त होना और व्यर्थ की बातों में दिमाग लगाने से अच्छा होगा प्रसन्नता के साथ आगे बढ़े. छोटी-छोटी बातों को आत्मसम्मान से जोड़ना आपको तनाव दे सकता है. मन में नकारात्मक विचार आपको बार-बार परेशान करने की योजना बना सकते हैं,  ऐसे में इन्हें वरीयता न दें .छोटी छोटी बातों को लेकर क्रोधित न हों. अगर काम बनते बनते रुक जाए तो परेशान न हो बल्कि धैर्य रखते हुए अपने काम पर ही ध्यान दें.



आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह ऑफिस में अधीनस्थों सहकर्मियों और उच्च अधिकारियों के साथ छोटी-छोटी बात को लेकर वाद विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. ऐसे में आपको सलाह है कि ग्रहों की स्थिति को समझते हुए अपना क्रोध शांत रखें, क्योंकि कहीं न कहीं आपके कार्य टीम वर्क में ही पूरे होने वाले हैं. समय-समय पर वरिष्ठ उसे सलाह और उनका मार्गदर्शन आपके लिए अत्यंत आवश्यक है. मीडिया से जुड़े लोग इस समय एक्टिव रहते हैं, तो यह पल आपके लिए स्वर्णिम रहने वाला  है. नौकरी से जुड़े लोगों को कार्य पर निगाह बनाए रखनी होगी. जो व्यक्ति किसी प्रकार के तकनीकी संस्थान से जुड़े हैं, उनको घर से ही कई कार्य करने पड़ेगें. व्यापार को प्रारंभ करने के लिए सप्ताह का महत्व मध्य उपयुक्त रहेगा. लोहा या डिजाइन से संबंधित चीजों के व्यापारियों को मुनाफा कमाने के लिए तैयार रहना चाहिए. नेटवर्क बढ़ाने में ध्यान देना चाहिए. यदि आप कोई नए व्यवसाय की प्लानिंग कर रहें हैं तो सावधानी रखें, व्यापारिक बड़े पार्टनर मिलने की संभावना है. सप्ताह के शुरुआत में व्यापारी बड़े निवेश से खुद को बचा कर रखें.
 
स्वास्थ्य-  इस सप्ताह सर्वप्रथम खानपान को नियमित करें यानी यानी जंक फूड, बाहर का भोजन, तला इन सब चीजों से दूरी बनाए रखनी है साथ ही जिन का लगातार वजन बढ़ रहा है उन्हें सलाह है कि इसे कम करने के लिए यो एक्सरसाइज आदि को दिनचर्या में सम्मिलित करें  पेट से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहें जिन लोगों को पाइल्स से संबंधित दिक्कत है वह खासकर अपना ध्यान रखें. आपका मन अगर गलत शौक करना यानि मादक-पदार्थ के लिए प्रेरित कर रहा है तो उसे अनुशासित रखें, अन्यथा यह बुरी आदत रोगों को न्यौता देने वाली होगी. कई दिनों से आप बीमार चल रहें हैं, तो इस ओर कोई लापरवाही न बरतें. वात संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं. मध्य में छोटी-मोटी दुर्घटनाओं के प्रति अलर्ट रहना होगा. यात्रा करने से बचना चाहिए. स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक है क्योंकि कार्य की चिंता आपके स्वास्थ्य में गिरावट कर सकती है.
 
परिवार एवं समाज- सप्ताह के शुरुआत में हो सकता है जीवनसाथी के साथ किन्हीं बातों को लेकर खटपट हो जाए लेकिन सप्ताह अंत तक चीजें पुनः सुधरती हुई नजर आएंगी.सप्ताह के मध्य में मां के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है. छोटे बच्चों की हैबिट्स पर माता-पिता ध्यान दें. बुरी आदतें सीख सकते हैं. घर की जिम्मेदारियों का भार बढ़ेगा. सप्ताह मध्य में भाई के साथ विवाद होने की आशंका है. जमीन जायदाद को लेकर भी तनाव हो सकता है. लेकिन आपको इस विवाद में अभी पड़ने से बचते हुए रिश्तों को बचाना होगा. माता-पिता से दूर रहते, तो उनसे फोन पर हाल-चाल लीजिए. घर में एक साथ रहते हैं, तो उनकी सेवा करने का मौका नहीं गंवाना चाहिए. पिता की जिम्मेदारी बढ़ सकती है तो वहीं दूसरी ओर जो नौकरी पर है उनकी इस समय पदोन्नति की भी संभावनाएं बनती नजर आ रही हैं.


यह भी पढ़ें: