Aries Monthly Horoscope, Masik Rashifal November 2022: मेष राशि में 3, 4, 12, 13, 30 नवम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे नवंबर में बिजनेस में लाभ की स्थिति बन रही है. 12 नवम्बर तक सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे बिजनेस को नैतिक रूप से कानूनों के दायरे में रहकर चलाना इस महीने कोई आपसे सीखे.


शनि की दशवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से कुछ महीनों से पीछे रहा हुआ आपका बिजनेस इस महीने में आगे बढ़ सकता है. 12 नवम्बर तक सप्तम भाव में बुध-केतु का जड़त्व दोष व 15 नवम्बर तक सप्तम भाव में सूर्य-केतु का ग्रहण दोष रहेगा, जिससे सलाह के बगैर म्यूचुअल फंड्स, शेयर बाजार वगैरह में निवेश इस माह ठीक नहीं होगा.


मेष राशि- जॉब और करियर
इस पुरे महीने दशम भाव में शश योग रहेगा. इस महीने प्राइवेट जॉब आपको आसानी से मिल सकता है. 9,10,11,19,20 नवम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे काम करने के तरीको को और बढ़िया करने और समर्पित रहने से आपके प्रमोशन के अवसर मिल सकते हैं. 13 नवम्बर से मंगल-शुक्र का परिवर्तन राजयोग रहेगा, जिससे सरकारी कारिंदे अपनी ट्रांसफर चाहते है तो इस समय सफलता मिल सकती है. 16 नवम्बर से जॉब के कारक सूर्य अष्टम भाव में बुध के साथ बुधादित्य योग बनाऐगें, जिससे नवंबर माह में आप अपनी नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवा सकते हैं.  काम में आगे रहने के लिए सीनियर को कहिए ताकि आपको अच्छी जिम्मेदारी मिल सके.


मेष राशि- लव रिलेशनशिप
3, 4, 12, 13, 30 नवम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे रिलेशनशिप में सच्चा प्रेम और समर्पण सुख-शांति ला सकतें हैं, ये ही आपके जीवन का इस महीने मूलमंत्र रहेगा. 10 नवम्बर तक सप्तम भाव में मालव्य योग रहेगा जिससे आपकी लवलाइफ में गलतफ़हमी पूरी तरह से खत्म हो सकती है. 3. 5,6,9,10,11 नवम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा.  पार्टनर के साथ कुछ अनबन हो सकती है.


मेष राशि- शिक्षा
7,8,26,27 नवम्बर को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. जिससे उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों को लाभ होगा. 3. 12 नवम्बर तक पंचम भाव के स्वामी सूर्य सप्तम भाव में व 16 नवम्बर से अष्टम भाव में बुध के साथ बुधादित्य योग बनाऐगें. जिससे सर्तक रहें. आपको छात्रवृत्ति या दूसरे लाभ मिल सकते हैं. 13 नवम्बर से मंगल की चैथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से जॉब ओरिएंटेड कोचिंग क्लास में अपनी पूरी क्षमता के साथ पढ़ते देखे जाएंगे.


मेष राशि- सेहत और ट्रैवल
3,4,7,8,30 नवम्बर को चन्द्रमा का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा. जिससे नवंबर में आपको सेहत का पूरा ख्याल रखने की जरूरत है. 2. 7,8,12,13 नवम्बर को चन्द्रमा का अष्टम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. जिससे लापरवाह होकर फालतू यात्रा परिवार को बर्बादी की ओर धकेल सकती है, जितना जरूरी हो उतना ही बाहर निकलें.


मेष राशि- उपाय
2 नवम्बर आंवला नवमी पर- अगर जीवनसाथी के साथ अब आपका पहले जैसा प्यार नहीं रहा, बात-बात पर आपके झगड़े होते रहते हैं और रिश्तों की डोर धीरे-धीरे करके कमजोर पड़ रही है, तो आपके आंवले के पेड़ के तने पर सात बार सूत का धागा लपेटना चाहिए साथ ही घी का दीपक जलाकर आंवले के वृक्ष की आरती भी करनी चाहिए.


4 नवम्बर देवप्रबोधिनी एकादशी पर- अगर आप अपने जीवन में सौभाग्य को बनाये रखना चाहते हैं, तो तुलसी के पौधे पर लाल चुनरी चढ़ाएं और श्री विष्णु को एकाक्षी नारियल अर्पित करें. 06 नवम्बर वैकुण्ठ चतुर्दशी पर- अगर आप अपने जीवन में दूसरे लोगों का सहयोग प्राप्त करना चाहते हैं, तो सुबह  उठकर स्नान आदि कार्यों से निवृत्त होकर शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर दूध अर्पित करें. साथ ही सफेद पुष्प भी अर्पित करें ते हुए ऊँ नमः शिवाय मंत्र का 21 बार जप करें. 16 नवम्बर श्री काल भैरवाष्टमी पर- कर्ज से छुटकारा पाने के लिए आज शाम के समय हाथ-पैर, मुंह धोकर भैरव जी की विधिवत धूप-दीप आदि से पूजा करें.


Dev Uthani Ekadashi 2022: देव उठनी एकादशी कब है‌, इस दिन किन चीजों का दान करने से चमकता है भाग्य?