Aquarius Weekly Horoscope : इस सप्ताह कुंभ राशि वाले नुकसान को लेकर सजग रहें, इसलिए कीमती वस्तुओं को संभालकर रखें. चोरी होने खोने, टूटने या गिरने की समस्या है. किन्ही कारणों से मन दुखी होता नजर आ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर जिम्मेदारी का भार भी आप पर रहने वाला है. विवादों को लेकर मन मस्तिष्क में तनाव चल रहा है तो आपसी मनमुटाव को दूर कर चिंता से मुक्ति पाना होगा. नए कार्य सीखने की इच्छा रखने वालों को इस बार मौका ढूंढकर पहल कर देना चाहिए. धार्मिक स्थल पर जाने का मौका प्राप्त होगा.  वरिष्ठों से बात-चीत करते समय वाणी पर संयम रखना चाहिए. सप्ताह मध्य में अनावश्यक चिंता से मुक्ति मिलेगी, अपनों का सहयोग बिगड़े कार्य को बना देगा. 
 
आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह प्रोफेशनल तरीके से चीजों को सीखना चाहिए. किसी भी काम में थोड़ी सी भी लापरवाही महंगी पड़ सकती है. ऑफिस के कार्यों को समय से पूरा करने की कोशिश करें अन्यथा बॉस की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. अच्छे परिणाम पाने के लिए ऑफिस में चीजों को प्रैक्टिकल हो कर सोचना चाहिए. उच्चाधिकारियों से संपर्क बनाए रखें, उनसे अच्छे संबंध मुश्किलों में काम आएंगे. कार्य के तरीके को अपग्रेड करें. कार्यों के प्रति लेट-लतीफ मुश्किलें पैदा कर सकता है. कार्यों में होने वाली त्रुटियों को कम करें, इससे काम को समय पर देने में मदद मिलेगी. व्यापारियों को नेटवर्क बढ़ाने में ध्यान देना चाहिए. नई-नई योजनाओं को बनाने में सफल होंगे. फाइनेंस से संबंधित प्लानिंग अभी से शुरू कर दें. इससे बाद में आसानी रहेगी. तेल के व्यापारियों के लिए यह सप्ताह लाभप्रद रहने वाला है. छोटे व्यापारियों को अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा बस अपने काम को मेहनत और लगन के साथ करना होगा. कला में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा, कोशिश अवश्य करें सफलता हाथ लग सकती है.
 
स्वास्थ्य- इस सप्ताह कुम्भ राशि वाले दुर्घटना संबंधित मामलों में सचेत रहें. वाहन चलाते समय अत्यधिक सावधान रहने की आवश्यकता है. कैल्शियम की कमी से दिक्कत हो सकती है. स्वास्थ्य को लेकर हड्डियों में दर्द परेशानी का मुख्य कारण हो सकता है. कान से संबंधित रोगों के प्रति सचेत रहें. ज्यादा समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना ठीक होगा. हाथों की केयर करनी होगी. चोट-चपेट लग सकती है. किचन में चाकू या नुकीली चीजों का इस्तेमाल बहुत सावधानी पूर्वक करना होगा. वजन को नियंत्रित करने पर ध्यान दें. रोज टहलने की आदत डालें. स्वास्थ्य लाभ के लिए धैर्य और शांत चित्त रहना चाहिए. बेकार का गुस्सा और तनाव स्वास्थ्य में गिरावट का कारण बनेगा.


परिवार एवं समाज- परिचितों से मनमुटाव के कारण दूरियां बढ़ने की आशंका हैं. जिसका मुख्य कारण काफी दिनों से संपर्क में न रहना भी हो सकता है. छोटे से प्रयास से घरेलू जीवन भी अच्छा होगा, ऐसे में प्रयास करें और परिवार को लोगों के बीच खुशियों का संचरण करें. मां के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है. इसलिए उनका ध्यान रखने की आवश्यकता है. होली के त्यौहार में अपनों के साथ समय व्यतीत करते नजर आएंगे. सुख-सुविधाओं के प्रति रुझान कम रखें. अपने काम में फोकस बनाए रखें. यही आपके लिए अच्छे फल दिलाने वाला होगा. घर में सभी के साथ स्नेह बढ़ाएं. ऐसे काम करें जिससे परिवारजनों के बीच आपकी छवि और मान-सम्मान में वृद्धि हो. परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा और इसे खुशनुमा बनाए रखने के लिए आपके द्वारा किए जा रहे प्रयास सफल होंगे. घर से संबंधित पेंडिंग कार्य समाप्त होंगे. 


मिटहिं कुसंकट होहिं सुखारी⁠, संकट में फंसे दुखी भक्तों के राम नाम जाप से दूर होता है संकट


रोगों से हैं परेशान और स्वास्थ्य को लेकर परेशानियां पीछा नहीं छोड़ रही हैं तो होलिका दहन के दिन कर लें ये उपाय