Aquarius Weekly Horoscope : कुंभ राशि वालों का इस सप्ताह कॉन्फिडेंस लेवल काफी हाई रहेगा, जिसके दम पर सभी कार्य को कर पाने में सक्षम होंगे. इस राशि वालों को अपने मूल स्वभाव को सर्वप्रथम बनाएं रखना होगा, तो वहीं एक अच्छे व्यक्तित्व की भी पहचान बनानी है. प्रशासनिक एवं प्रबंधन क्षमताओं से संबंधित कार्यों में फोकस करें. काम को प्लान करने से लाभ होगा. आपका दूसरों के प्रति अधिकार पूर्ण व्यवहार रहने वाला है, लेकिन ध्यान रहे आपका अधिकार किसी के लिए परेशानी का कारण न बन जाए. सभी का सहयोग और कर्म भाग्य आपके साथ हैं. सप्ताह मध्य में स्थितियां कुछ विपरीत होती नजर आ रही है, लेकिन परेशान होने की आवश्यकता नहीं क्योंकि समस्या के साथ हल भी मिल जाएगा.
आर्थिक एवं करियर- जो लोग विदेशी भाषाओं का ज्ञान लेना चाहते हैं उनके लिए समय उपयुक्त है. सोशल मीडिया से जुड़े लोगों के लिए समय शुभ है. आपके बेहतरीन कार्य को देखकर कोई बड़ी अपॉर्चुनिटी मिल भी सकती है. ऑफिस में सहकर्मियों से कुछ खटपट की आशंका है, शांत रहते हुए अपने कार्यों को पूरा करें. व्यापारियों को बकाया धन मिलने की संभावना है या कोई अचानक धन से संबंधित लाभ भी हो सकता है. जो लोग सामाजिक कार्यकर्ता है या सेल से संबंधित जॉब करते हैं, उनको नेटवर्क को मजबूत करते हुए बहिर्मुखी बनना होगा. मेहनत आपके लाभ के रूप में सामने आएगी. बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों को अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा. व्यापारियों को कारोबार में मंदी का सामना करना पड़ा सकता है, ऐसे में सप्ताह के अंत तक कुछ राहत मिलने की संभावना है. दिमाग लाभ के प्रति सजग रहने वाला है या यूं कहें कि ग्रहों की स्थितियां लाभ दिलाएगी. सोने-चांदी के व्यापार में इस बार अच्छा लाभ होगा.
स्वास्थ्य- इस सप्ताह गठिया से पीड़ित रोगियों को इस सप्ताह अलर्ट रहना है साथ ही संभल कर चलें घुटने में चोट लगने की भी लग सकती है. सप्ताह के शुरुआती दो दिन स्वास्थ्य का ध्यान रखें यदि पहले से बीमार हैं तो अधिक सचेत रहना चाहिए. हेयर लॉस जैसी प्रॉब्लम होने की आशंका है. जिन लोगों को अक्सर कब्ज की समस्या रहती है उन्हें खानपान में मोटे अनाज का सेवन करना चाहिए. तरल पदार्थों का सेवन अधिक करें. ऑपरेशन करने वालों को लापरवाही न करते हुए, इसे समय पर करा लेना उपयुक्त रहेगा. अनावश्यक घर से बाहर निकलने से बचें, वर्तमान में बढ़ते महामारी को लेकर सचेत रहने की सलाह है.
परिवार एवं समाज- इस सप्ताह पुराने मित्रों के साथ फिर से संबंध अच्छे बनेंगे मेलजोल बढ़ाने की वजह से मन की प्रसन्नता प्राप्त होगी. परिवार की हर जरूरतों को पूरा करने के लिए आपको प्रयासरत रहना पड़ेगा. बच्चों की पढ़ाई व व्यवहार को लेकर कुछ चिंतित नजर आएंगे. विषम परिस्थितियों में परिवार तथा जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगी जिससे दांपत्य संबंधों में और अधिक मधुरता आएगी. आर्थिक समस्या को लेकर कभी-कभी मतभेद हो सकता है, परंतु राई का पहाड़ न बनने दें. घर में पौधे लाकर लगाने चाहिए. संबंधियों से किसी बात को लेकर विवाद होने की आशंका है. सामाजिक रूप से राजनीतिक कार्यों में एक्टिव रहने वालों को अच्छे अवसर मिल सकते हैं.
कुम्भ राशि वालों को टीम वर्क के साथ काम करना होगा फायदेंमंद होगी उन्नति