Aquarius Weekly Horoscope : कुंभ राशि वालों को जीवजन्तु को महत्व देना होगा, मन में होगा आनंद का प्रवाह, रखें क्रोध पर नियंत्रण
Aquarius Weekly Horoscope : कुंभ राशि वालों के लिए ये सप्ताह ( 27 दिसंबर 2021 से 02 जनवरी 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं कुंभ राशि का साप्ताहिक राशिफल.

Aquarius Weekly Horoscope : इस सप्ताह की शुरुआत किसी जरूरतमंद की मदद से प्रारम्भ करनी चाहिए, जरूरतमंद का तात्पर्य केवल इंसान से नहीं इंसानियत से है यानी पशु-पक्षियों की भी मदद करनी होगी. मन अभी आनंद और प्रेम से भरा हुआ है, हालाँकि इसके विपरीत आपका मन हमेशा कार्यो में उलझा रहता है. खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे. यह ऊर्जा क्रोध को भी जन्म दे सकती है इसलिए सकारात्मक ऊर्जा को सही दिशा में प्रयोग करना होगा. मीठा बोलें कहीं ऐसा न हो बातों ही बातों में आप किसी की बुराई कर दें, जिससे सामने वाला दिल पर ले लें. थोड़ा समय लगातार होने वाली गलतियों के कारण को खोजते हुए उसका समाधान निकालना होगा.
आर्थिक एवं करियर- मेडिकल से जुड़े लोगों को प्रमार्थ भाव से दूसरों की मदद के लिए तत्पर्य रहना चाहिए. लकड़ी का व्यापार करने वालों को अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सकता है. व्यापार से संबंधित कोई प्लान बना सकते हैं जो कि यह भविष्य के लिए बड़े मुनाफ़े लेकर आएगा. व्यापारिक स्थितियों की बात की जाए तो इस सप्ताह मेडिकल से संबंधित कारोबार करने वालों को लाभ होगा. कर्मक्षेत्र में बॉस के साथ सम्बन्ध अच्छे रखने होंगे यदि आप पर क्रोधित होते हैं तो शांत ही रहें. जो लोग आईटी सेक्टर से जुड़े हैं उनको शुभ समाचार मिलने की संभावना है. कार्यों को लेकर उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे.
स्वास्थ्य- इस सप्ताह मन में नशे को लेकर कुछ खिचाव होता नजर आएगा. नशे से दूर रहें. यदि आप जिम जाते हैं, तो बिना इन्स्ट्रक्टर की सलाह के कोई एक्सर्साइज न करें, नहीं तो मासपेशियों का दर्द परेशान कर सकता है. शुगर के मरीज अपने खान-पान में बहुत संतुलन रखना है. कैल्शियम की कमी से बड़ी दिक्कत हो सकती है. शरीर में किसी चोट व इंफेक्शन के कारण सूजन होने की आशंका है, इसलिए सचेत रहना होगा.फूड प्वाइजनिंग होने की आशंका है, ऐसे में खाने-पीने का बहुत ध्यान रखने की जरूरत है. गलत आहार आपको परेशान कर सकता है. सर्जरी करने वालों को साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए. नशों से संबंधित दिकक्तों में राहत मिलने की संभावना है.
परिवार एवं समाज- अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति परिवार में कलह में सुधार कराने वाली चल रही है. घर का माहौल अच्छा रखना होगा. पारिवारिक सदस्यों के आपसी मनमुटाव को भी दूर करना होगा. सगे संबंधियों के साथ रिश्तों को बचाकर रखना है. बेवजह की बातों से विवाद होने पर संबंधों में आंच आ सकती है. इसलिए कार्य पूर्ण न होने पर किसी पर क्रोध न करें. छोटे बच्चों की हैबिट्स पर माता-पिता ध्यान दें. बुरी आदतें सीख सकते हैं. घर की जिम्मेंदारियों का भार बढ़ेगा. विवाह योग्य लोगों का रिश्ता पक्का हो सकता है, अच्छे रिश्तों को हाथ से जाने न दें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















