April 2022 , Shani Transit : अप्रैल का महीना ज्योतिष शास्त्र और राशिफल की दृष्टि से विशेष होने जा रहा है. कोई भी ग्रह जब भी एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो इस राशि परिवर्तन या गोचर कहा जाता है. अप्रैल में वैसे तो अन्य ग्रहों की चाल में भी परिवर्तन हो रहा है, लेकिन जिस पर सभी की नजर रहेगी वो हैं, शनि, राहु और केतु.


शनि गोचर 2022 (Shani Gochar 2022)
पंचांग के अनुसार शनि 24 जनवरी 2020 से ही मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. शनि ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में करीब ढाई साल का समय लगाते हैं. पिछले वर्ष यानि 2021 में शनि का राशि परिवर्तन नहीं हुआ था. लेकिन इस साल यानि 2022 में शनि अपनी राशि बदलेंगे. 29 अप्रैल 2022 में शनि मकर राशि छोड़ कुंभ में गोचर शुरू कर देंगे.


Shani Gochar 2022: कुंभ राशि में 30 साल बाद शनि का होने जा रहा है गोचर, इन राशि वालों का चमक जाएगा भाग्य


राहु गोचर 2022 (Rahu Transit 2022)
राहु का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. 18 साल बाद राहु मेष राशि में गोचर करेगा. पंचांग के अनुसार  12 अप्रैल 2022 को सुबह 11 बजकर 18 मिनट पर राहु वृषभ राशि से मेष राशि में गोचर करेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु सदैव वक्री अवस्था में रहने वाला ग्रह है. राहु साढ़े अट्ठारह साल बाद मेष राशि में आ रहा है.


केतु गोचर 2022 (Ketu Transit 2022)
ज्योतिष शास्त्र में केतु को एक रहस्मय ग्रह बताया गया है. केतु ग्रह का स्वभाव मंगल ग्रह से मिलता जुलता है. केतु ग्रह की क्रियाएं तांत्रिक हैं. इस लिए ये अन्य ग्रहों की तुलना में सर्वाधिक रहस्यवादी हैं. केतु गृह की प्रकृति में अचानक उन्नति या अवनति, मान, अपमान, दुर्घटना, पदच्युति, घबडाहट, उलझन, आर्थिक तंगी और उत्साहहीन करना है. लेकिन ये सदैव अशुभ फल प्रदान करे ऐसा नहीं है. विशेष परिस्थितयों में ये ग्रह शुभ फल भी प्रदान करता है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


चैत्र के महीने में जानें किस राशि पर रहेगी मां दुर्गा की कृपा, इन राशि वालों को रहना होगा सावधान


Rahu Transit 2022 : राहु बदलने जा रहा है राशि, डेढ़ वर्ष तक इस राशि में कुंडली मारकर करेगा परेशान