Happy Akshaya Trithiya 2024: अक्षय तृतीया का दिन हिंदू धर्म मेंखास महत्व रखता है. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को इस पर्व को हर साल मनाया जाता है. साल 2024 में अक्षय तृतीया 10 मई को पड़ेगी. यह दिन सोने, चांदी की खरीदारी, शुभ काम करने के लिए अबूझ मुहूर्त होता है. इस खास दिन पर अपने करीबियों को भेजें से खास मैसेज और कोट्स और दें इस दिन की बधाई.
अक्षय तृतीया पर सोने जैसी हो चमक आपकीमां लक्ष्मी की कृपा से चारों ओर तरक्की हो आपकीइस पावन दिन पर सभी कष्ट मिट जाएं आपकेधन-वैभव की देवी घर आएं आपके!अक्षय तृतीया 2024 की शुभकामनाएं
आपके घर धन की बारिश होहमेशा मां लक्ष्मी का वास होहर तरह के संकटों का नाश होउन्नति का आपके सिर पर ताज होहमेशा आपके घर में सुख-शांतिऔर सौभाग्य का वास हो !आपको अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं !
सोने का रथ, चांदी की पालकीबैठकर जिसमें लक्ष्मी मां है आईदेने आपके परिवार को खुशियां !अक्षय तृतीया की बधाई !
हर काम पूरा होकोई सपना ना अधूरा होधन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवनघर में हो लक्ष्मी का आगमन !अक्षय तृतीया की बधाई !
कामयाबी कदम चूमती रहेखुशियां आस पास घूमती रहेधन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यारऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्यौहार !आपको अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं !
दिल का दरवाजा खोल दो,जो मन में है बोल दो,अक्षय तृतीया की खुशियों मेंप्रेम का शहद घोल दो !अक्षय तृतीया 2024 की शुभकामनाएं !
अक्षय तृतीया आई हैसंग खुशियां लाई हैसुख समृद्धि पाई हैप्रेम की बहार छाई है !अक्षय तृतीया 2024 की शुभकामनाएं !
आज के दिन धन-संपदा का क्षय न होअपनों में बढ़े प्यार, खुशियां आपके घर में हों !अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई !
नोटों से जेब रहे हमेशा भरीखुशियों की न रहे कभी कमीमां लक्ष्मी के आशीर्वाद सेख्वाहिशों की झोली रहे भरी.अक्षय तृतीया 2024 की शुभकामनाएं
दिन रात बढ़ता रहे आपका कारोबारपरिवार में भरपूर मिले स्नेह और प्यारसदा होती रहे आप पर धन की बौछारशुभ हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहारअक्षय तृतीया 2024 की शुभकामनाएं
ये भी पढ़ें
क्या आप भी ओवरथिंकिंग से हैं परेशान? जानें कैसे पाएं इस आदत से छुटकारा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.