Aja Ekadashi Upay: सनातन धर्म में एकादशी का विशेष महत्व माना जाता है. यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ उनकी पूजा-आराधना की जाती है. इस दिन माता लक्ष्मी की भी पूजा होती है. साल भर की सभी 24 एकादशियों में अजा एकादशी बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है. मान्यताओं के अनुसार अजा एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. इस बार अजा एकादशी का व्रत कल यानी 10 सितंबर को रखा जाएगा.


अजा एकादशी के दिन दान-पुण्य करना विशेष फलदायी माना जाता है. इस दिन किए गए उपायों से भक्तों पर विष्णु भगवान की कृपा बरसती है और सारी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.


अजा एकादशी के दिन करें ये उपाय (Aja Ekadashi 2023 Upay)




  • अजा एकादशी के दिन सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए खास उपाय किए जाते हैं. इसके लिए चंदन या फिर केसर में गुलाब जल मिला लें और इसे भगवान विष्णु के चरणों में चढ़ाएं. अब माथे पर इसका टीका लगा लें. 

  • इस दिन भगवान विष्णु के मंदिर जाकर एक पान के पत्ते में ऊँ विष्णवे नमः लिखकर भगवान को अर्पित करें. इसके बाद पूरे विधि-विधान से विष्णु भगवान की पूजा करें. पूजा के बाद उस पत्ते को अपनी तिजोरी में रख दें. माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को कभी भी आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है.

  • अजा एकादशी के दिन पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं और वृक्ष की परिक्रमा करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु के साथ पीपल के पेड़ में वास करने वाले सभी देवी-देवता प्रसन्न होंगे. साथ ही, पितृ दोष से छुटकारा भी मिलेगा.

  • इस एकादशी की शाम को तुलसी के सामने देसी घी का दीपक जलाएं और ‘ऊँ वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जाप करते हुए तुलसी की 7 व 11 बार परिक्रमा करें. ऐसा करने से नौकरी और व्यापार में खूब तरक्की मिलेगी.

  • अजा एकादशी के दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व माना जाता है. इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को कपड़े, अनाज, फल, दूध, दही, धन, घी आदि का दान करना चाहिए. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है.

  • छात्रों के लिए यह दिन बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान विष्णु की प्रतिमा का केसर वाले दूध से अभिषेक करना चाहिए. इसके बाद श्रीमद् भागवत कथा का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से छात्रों को अच्छे परिणामों की प्राप्ति होती है. 


ये भी पढ़ें


सूर्य का असली नाम क्या है?, मंगल के साथ कुंडली में हो तो ये क्या गुल खिलाता है, जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.