Rahu Rashi Parivartan 2022: राहु एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में करीब डेढ़ साल का समय लेता है. खास बात ये है कि ये ग्रह आगे की तरफ नहीं बल्कि अपनी पिछली राशि में गोचर करता है. 12 जुलाई 2022 में राहु वृषभ राशि से मंगल ग्रह की राशि मेष में प्रवेश कर जाएगा और 30 अक्टूबर 2023 तक इसी राशि में विराजमान रहेगा. 4 राशि वालों पर इस गोचर का सबसे शुभ प्रभाव पड़ने के आसार रहेंगे. इन राशि के लोगों को करियर में काफी तरक्की मिल सकती है.

मिथुन राशि: बुध ग्रह की इस राशि के लिए राहु का गोचर शुभ फल देने वाला साबित होगा. नौकरी करने वाले जातकों की तरक्की होगी. सैलरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो सकती है. नौकरी बदलने के लिए समय काफी अनुकूल दिखाई दे रहा है. बिजनेस वाले जातकों को भी इस गोचर के दौरान लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे. आप अच्छा धन कमाने के साथ-साथ धन की बचत करने में भी सफल रहेंगे.

कर्क राशि: राहु का गोचर आपके लिए भी शुभ साबित होगा. आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार आने की संभावना है. इस साल काम की कमी नहीं रहेगी. अच्छी जगह निवेश करने में आप सफल रहेंगे. नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो आपको अच्छी जॉब के प्रस्ताव आ सकते हैं. जिसमें से आपको अपने लिए बेहतर विकल्प का चुनाव करना पड़ेगा. कार्यस्थल पर आप अपनी अच्छी छवि बनाने में कामयाब रहेंगे.

वृश्चिक राशि: इस ग्रह के गोचर का आपके ऊपर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. नौकरी वाले जातकों को मनचाही नौकरी मिलने के आसार रहेंगे. जो जातकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उन्हें भी सफलता प्राप्त हो सकती है. धन की बचत करने में कामयाब रहेंगे. काम के चलते विदेश जाने का मौका मिल सकता है.

कुंभ राशि: इस राशि वालों को राहु के गोचर से लाभ प्राप्त होने की उम्मीद रहेगी. धन-संपत्ति में बढ़ोतरी की संभावना है. किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. यात्राओं से अच्छा धन प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.