Shami Plant Benefits: शमी का पौधा घर में लगाना बेहद ही शुभ माना जाता है. मान्यता है इस पौधे को घर में लगाने से आर्थिक तंगी का सामना कभी नहीं करना पड़ता. इतना ही नहीं इस पौधे के शुभ प्रभाव से घर में मौजूद वास्तु दोष भी खत्म हो जाता है. घर परिवार में खुशियां आ जाती हैं. ये पौधा शनि देव का काफी प्रिय माना जाता है. कहते हैं जिन लोगों पर शनि साढ़े साती या शनि ढैय्या चल रही हो उन्हें इस पेड़ की पूजा करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. जानिए और क्या फायदे हैं इस पौधे को घर में लगाने के और क्या है इसके रख रखाव की सही विधि.
शमी के पौधे के फायदे: इस पौधे को घर में लगाने से बरकत आती है. घर का माहौल खुशनुमा बना रहता है. विवाह में आ रही अड़चनें दूर हो जाती हैं. शनि की प्रकोप से छुटकारा मिलता है. धन-धान्य में वृद्धि होती है. माता लक्ष्मी और भगवान शिव की भी कृपा प्राप्त होती है. शादी के योग बनते हैं. घर के लोगों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है.
कब और किस दिशा में लगाएं शमी का पौधा? इस पौधे को लगाने का सही दिन शनिवार माना गया है. इसे साफ मिट्टी में ही लगाना चाहिए. क्योंकि ये पौधा पूजनीय होता है. ये पौधा घर के अंदर नहीं लगाया जाता. इसे घर के बाहर मेनगेट के बाईं तरफ लगा सकते हैं. अगर घर के बाहर जगह नहीं है तो इसे आप छत पर भी लगा सकते हैं. छत पर इसे दक्षिण दिशा में रखें अगर इस स्थान पर धूप नहीं आती है. तो इसे आप पूर्व दिशा या ईशान कोण में भी रख सकते हैं.
सफाई का रखें ध्यान: जहां भी ये पौधा लगा रहे हैं वहां गंदगी न होने दें. इस पौधे में रोजान पर्याप्त जल डालते रहें. इसी के साथ शमी के पौधे के समक्ष सुबह शाम सरसों के तेल का दीपक भी जलाएं. ऐसा करने से घर परिवार में बरकत आती है. ध्यान रखें कि पौधा मुरझाए नहीं.
शनि साढ़े साती के प्रभाव को कर सकते हैं कम: जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही हो उन्हें रोजाना शमी के पेड़ की सेवा करनी चाहिए. सुबह पौधे में जल चढ़ाएं और शाम को दीया जलाएं. शनिवार के दिन पेड़ के सबसे निचले भाग में उड़द की काली दाल और काले तिल चढ़ाएं. माना जाता है ऐसा करने से शनि का प्रकोप नहीं रहता.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: