Horoscope Today 10 November 2023: ज्योतिष के अनुसार 10 नवंबर 2023, शुक्रवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आज के दिन धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. धनतेरस को धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है. सभी राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि (Aries)मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ खास रहने वाला है. उनको किसी संपत्ति संबंधित विवाद में जीत मिलेगी, जिससे उनकी संपत्ति में भी इजाफा होगा. आप यदि संतान के विवाह को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह समस्या भी दूर होगी. बिजनेस में आपको अकस्मात धन लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा. आपकी कुछ वरिष्ठ सदस्यों से मुलाकात होगी.
वृषभ राशि (Taurus)वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन अनुकूल रहने वाला है. आप कार्यक्षेत्र में कुछ विशेष कर दिखाने की कोशिश में लगे रहेंगे. अगर आपको किसी डील को लेकर समस्या चल रही थी, तो वह दूर होगी। आपको अपने प्रतिद्वंदियों से सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई सूचना सुनने को मिल सकती है. आप अपने धन का कुछ हिस्सा दानपुर के कार्य में लगा सकते हैं.
मिथुन राशि (Gemini)मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन लेनदेन के मामले में अच्छा रहने वाला है. आपको ससुराल पक्ष से मान सम्मान मिलता दिख रहा है, जो लोग कहीं घूमने जाने के प्लानिंग कर रहे हैं, उन्हें माता-पिता से पूछ कर जाना बेहतर रहेगा. आप निवेश संबंधी किसी योजना को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग के प्रशस्त होंगे. आपको कार्यक्षेत्र में किसी अजनबी पर भरोसा करना नुकसान देगा.
कर्क राशि (Cancer)कर्क राशि के जातकों के लिए दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. यदि आपका कोई काम बिजनेस का कोई काम पूरा होते-होते रुक गया था, तो वह पूरा हो सकता है. जीवनसाथी की ओर से आपको कोई उपहार प्राप्त हो सकता है. आप माता-पिता को लेकर किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. वैवाहिक जीवन में चल रहे समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा.
सिंह राशि (Leo)सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. यदि आप किसी मकान, दुकान आगे की खरीदारी करना चाहते हैं, तो आप वह इच्छा भी पूरी होगी. आपको छुटपुट लाभ के अवसरों को भी हाथ से जाने नहीं देना है, तभी आप अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाएंगे. विद्यार्थियों ने यदि अपनी परीक्षा में ढील बरती, तो बाद में उन्हें समस्या हो सकती है.
कन्या राशि (Virgo)कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यवसाय में कुछ नई योजनाओं को बनाने के लिए रहेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ किसी रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं. नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी वाद विवाद में पडने से बचना होगा. आप व्यवसाय के किसी काम को लेकर लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी.
तुला राशि (Libra)तुला राशि के जातकों को अपनी सेहत को प्राथमिकता देनी होगी व अपने कामों में उलझन के कारण फंसे रहेंगे. घर परिवार में यदि आपने कोई जिम्मेदारी ली है, तो आप उसे पूरी अवश्य करें. आपको अपनी वाणी व व्यवहार में नियंत्रण बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है. भाइयों से यदि कोई भी बात चल रही थी, तो वह भी आज सुलझा सकती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन सुखमय रहने वाला है. आपको कार्यक्षेत्र में कोई निर्णय बहुत ही सोच विचार कर लेना होगा, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है. रियल स्टेट व शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा. परिवार में यदि आप किसी को कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे. संतान के भविष्य को लेकर आप कुछ प्लानिंग कर सकते हैं.
धनु राशि ( Sagittarius)आज का दिन आपके लिए करियर में कुछ उतार-चढ़ाव लेकर आएगा. आप जितनी मेहनत करेंगे, आपको उतना फल नहीं मिलेगा, लेकिन आपके किसी मित्र की मदद से आपको कोई अच्छी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. परिवार में लोगों का आपको पूरा साथ मिलेगा. किसी पैतृक संपत्ति से आपको लाभ मिलने की पूरी संभावना बनती दिख रही है. परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.
मकर राशि (Capricorn)मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है. राजनीतिक क्षेत्रो से जुड़े लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है. यदि बिजनेस में आपको लंबे समय से कोई समस्या परेशान कर रही थी, तो आपको उसका समाधान अपने भाइयों की मदद से मिल सकता है. किसी को धन उधार देने से बचे, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है.
कुंभ राशि (Aquarius)कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन मिलाजुला रहने वाला है. आपको अत्यधिक लाभ पाने के कारण समस्या होगी, लेकिन आप किसी को धन उधार देने से बचे, आपका कोई काम पूरा होते-होते फंस सकता है. प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे. आप अपने घर के साथ बिजनेस के कामो पर पूरा ध्यान देंगे और आप दिन का कुछ समय मनोरंजन के कार्यक्रमों में व्यतीत करेंगे.
मीन राशि (Pisces)मीन राशि के जातक अपनी सेहत को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, क्योंकि पहले उन्होंने अपनी समस्याओं में लापरवाही की थी, तो आज वह कोई बड़ी बीमारी लेकर आ सकती हैं. कार्य क्षेत्र में अधिकारी आपको कोई जिम्मेदारी दे सकते हैं, जिसमें आपको अपनी आंख व कान खुले रखकर कार्य करना होगा. आप व्यस्त रहने के कारण जीवनसाथी के लिए समय निकाल नहीं निकाल पाएंगे, जिससे वह आपसे नाराज हो सकती है.
Happy Dhanteras 2023 Wishes धनतेरस पर अपनों को ये खास मैसेज भेजकर दें धनत्रयोदशी की शुभकामनाएं