Horoscope Today: आज रविवार, 19 मई 2024 का दिन है. पंचांग के अनुसार आज वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. आज के दिन हस्त और चित्रा नक्षत्र रहेगा. साथ ही आज वज्र और सिद्धि योग रहेने वाला है.
रविवार को शाम 05 बजकर 19 मिनट से 06 बजकर 58 मिनट तक राहुकाल का समय है. वहीं चंद्रमा का संचार सुबह कन्या राशि पर रहेगा.
ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बता रही है कि, आज कर्क राशि वालों के नौकरी-चाकरी में थोड़ी समस्या आएगी. धनु वाले वाणी पर नियंत्रण रखें और मीन वालों के दिन करीब-करीब बढ़िया रहेगा आज रविवार का दिन (Rashifal) मेष से मीन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए ज्योतिषाचार्य से जानेंगे (Aaj Ka Rashifal,19 May 2024)-
मेष राशि (Aries):व्यापारिक नुकसान होने की आंशका है, इसलिए व्यापार में सोच-समझकर फैसला लें. स्वास्थ्य भी मध्यम लग रहा है और प्रेम में दूरी बनी हुई है. थोड़ा बचकर पार करें. उपाय- शनिदेव की अराधना करें और कोई नीली वस्तु दान करें.
वृषभ राशि (Taurus): भाग्य में रोड़े अटकने की पूरी संभावनाएं बनी हुई हैं. इस समय मान-सम्मान पर ठेस लग सकती है. स्वास्थ्य मध्यम है और प्रेम की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. उपाय- शनिदेव की अराधना करते रहें.
मिथुन राशि (Gemini):चोट लगने की संभावना है. या फिर किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. स्वास्थ्य मध्यम और प्रेम ठीक-ठाक रहेगा. व्यापारिक दृष्टिकोण से भी आप करीब-करीब ठीक चलेंगे. उपाय- शनिदेव की अराधना करते रहें.
कर्क राशि (Cancer):
सिंह राशि (Leo):
कन्या राशि (Virgo):
तुला राशि (Libra):
वृश्चिक राशि (Scorpio):
धनु राशि (Sagittarius):
मकर राशि (Capricorn):
कुंभ दैनिक राशिफल
मीन राशि
आर्थिक मामले सुलझेंगे लेकिन थोड़ी चिंता फिर भी बनी रहेगी. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम मध्यम, व्यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब सही चलेगा. उपाय- भगवान शिव की अराधना करते रहें.