Horoscope Today 21 August 2023: ज्योतिष के अनुसार 21 अगस्त 2023, सोमवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन एक से अधिक स्त्रोतों से लाभ दिलाने वाला रहेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए आज दिन खुशनुमा रहेगा. माता जी को  कोई पैरों में दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है. अन्य राशि वालों के लिए सोमवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-


मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. आप अपने कामों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे और अत्यधिक मेहनत के बाद ही वह पूरे होते दिख रहे हैं. आपका किसी नए घर को खरीदने का सपना पूरा होगा, जो लोग विदेश जाने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए  कोई अच्छा ऑफर आ सकता है. आप अपने घर  किसी पूजा-पाठ आदि का आयोजन करा सकते हैं.


वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए  दिन तनावग्रस्त रहने वाला है. किसी नई प्रॉपर्टी को खरीदने का सपना भी  आपका पूरा होगा. आपको  किसी छोटी-बड़ की यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में लोग आपकी बातों का पुरा मान रखेगे. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई का पूरा फोकस करना होगा.


मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा.  आपके कामों से आपके सभी काम निखर कर आएंगे. विद्यार्थी  अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने किसी गुरुजन से बातचीत कर सकते हैं. परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको  कोई उपहार प्राप्त हो सकता है.


कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशियां लेकर आने वाला है. आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आप यदि कहीं घूमने जाने की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है. लोगों को आपकी किसी बात का बुरा लग सकता है, इसलिए बहुत ही तोलमोल कल बोले.


सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है. आप दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने में समय व्यतीत करेंगे. अगर आपको कोई कानूनी मामला चल रहा है, उसमें भी  आपको जीत मिल सकती है. परिवार में लोग  आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे. संतान पक्ष की ओर से आपको खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.


कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन बाकी दोनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है. आपके जीवनसाथी का सहयोग का साथ दिया भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है. अगर आपने किसी काम में निवेश किया है, तो वह  आपके लिए कोई अच्छा लाभ अवश्य लेकर आएगा. माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. लोगों को  आपकी किसी बात का बुरा लग सकता है.


तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा.  आपको अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगानी होगी और संतान पक्ष की ओर से  आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आपके किए गए प्रयास सफल रहेंगे और आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आप अपने खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है.


Sawan Purnima 2023: सावन पूर्णिमा कब 30 या 31 अगस्त ? जानें किस दिन रखें व्रत और स्नान-दान


वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए  दिन धन संबंधित मामलों में बहुत ही संयम बनाए रखने के लिए रहेगा. आपको  एक से अधिक स्रोतों से आय कमाने की पूरी कोशिश में लगे रहेंगे और आप  अपने कामों में ढील ना दे और आलस्य को त्याग कर आगे बढ़े, तभी आपके सभी काम पूरे हो सकते हैं.


धनु राशि ( Sagittarius)
धनु राशि के जो जातक नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हे अपने अधिकारियों का पूरा लाभ मिलेगा और भाग्य के भरोसे यदि  किसी काम को छोड़ा है, तो वह भी  पूरा हो सकता है. आप अपने दिन का काफी समय  परिवार के सदस्यों के साथ व्यतीत करेंगे और आपको आपका रुका हुआ धन मिलने से आपकी प्रसंता का ठिकाना नहीं रहेगा. जीवनसाथी से आप अपने मन की किसी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे.


मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन कार्य क्षेत्र में सफलता दिलाने वाला रहेगा. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से  आपको लाभ मिलता दिख रहा है. यदि  ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे धन उधार मांगे, तो बिल्कुल ना दे, नहीं तो समस्या हो सकती है और आपके किसी यात्रा पर जाने के पूरे योग बनते दिख रहे हैं. आप दान पुण्य के कार्य में भी धन का कुछ हिस्सा लगाएंगे. आपने यदि किसी बात को लेकर अपने परिजनों से सलाह मश्विरा  किया था, तो वह  आपको कोई अच्छी सफलता दे सकते हैं.


कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन धन के लेनदेन की सावधानी बरतने के लिए रहेगा. बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण बनाकर रखे और दानपुण्य के कार्य मे आपका काफी समय बीतेगा. आपको अपने कामों में सफलता मिलने के बाद ही खुशी होगी. संपत्ति के डील को फाइनल करें, तो उसने अपनी आंखें व कान खुले रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है. विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा में सफलता मिलती दिख रही है. आपको अपने परिवार के सदस्यों की जरूरतों को पूरा करने पर पूरा  ध्यान देना होगा.


मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखना होगा, तभी आप कार्य क्षेत्र में लोगों से आसानी से काम निकलवा पाएंगे और भाग्य का  आपको पूरा साथ मिलेगा, लेकिन आपको  किसी बहसबाजी में पडने से बचना होगा. कारोबार कर रहे लोगों को  अपने भाइयों का पूरा सहयोग मिलेगा. आपने यदि कुछ मामलों में ढील दी, तो बाद में आपको उसके लिए पछताना पड़ सकता है.