Aaj Ka Panchang 23 August 2021: आज का दिन विशेष है. आज भाद्रपद मास का आरंभ हो रहा है. भाद्रपद मास हिंदू कैंलेडर के अनुसार छठा महीना माना गया है. इसे भादो का महीना भी कहा जाता है. पंचांग के अनुसार 23 अगस्त 2021 सोमवार को भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. इस दिन चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर कर रहा है.
कुंभ राशि में गुरु वक्री होकर विराजमान हैं. चंद्रमा की युति से कुंभ राशि में आज गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र में इस योग को बहुत ही शुभ योग माना गया है. जन्म कुंडली में गजकेसरी योग का निर्माण जब होता है तो व्यक्ति को सभी प्रकार के सुख और सफलताएं प्राप्त होती हैं. ऐसा व्यक्ति भाग्यशाली होता है.
आज की पूजाभगवान शिव की पूजा- सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. भाद्रपद मास की प्रतिपदा तिथि यानी भादो मास का शुभारंभ सोमवार के दिन से हो रहा है. इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है. भाद्रपद मास को चातुर्मास का दूसरा महीना माना गया है. चातुर्मास में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. चातुर्मास में पृथ्वी लोक की जिम्मेदारी भगवान शिव के ही हाथों में होती है.
23 अगस्त 2021 पंचांग (Panchang 23 August 2021)विक्रमी संवत्: 2078मास पूर्णिमांत: भाद्रपदपक्ष: कृष्णदिन: सोमवारतिथि: प्रतिपदा - 16:33:05 तकनक्षत्र: शतभिषा - 19:26:27 तककरण: कौलव - 16:33:05 तक, तैतिल - 28:15:27 तकयोग: अतिगंड - 08:32:36 तकसूर्योदय: 05:54:10 AMसूर्यास्त: 18:53:02 PMचन्द्रमा: कुम्भ राशिद्रिक ऋतु: वर्षाराहुकाल: 07:31:32 से 09:08:54 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त - 11:57:39 से 12:49:34 तकदिशा शूल: पूर्वअशुभ मुहूर्त का समय -दुष्टमुहूर्त: 12:49:34 से 13:41:30 तक, 15:25:21 से 16:17:16 तककुलिक: 15:25:21 से 16:17:16 तककालवेला / अर्द्धयाम: 10:13:48 से 11:05:43 तकयमघण्ट: 11:57:39 से 12:49:34 तककंटक: 08:29:57 से 09:21:52 तकयमगण्ड: 10:46:15 से 12:23:36 तकगुलिक काल: 14:00:58 से 15:38:19 तक