Aaj Ka Panchang, 21 September 2021: 21 सितंबर का दिन धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. इस दिन से हिंदू कैलेंडर का सातवां महीना आरंभ हो रहा है. भाद्रपद मास के बाद अब आश्विन मास शुरू हो रहा है. पंचांग के अनुसार 21 सितंबर 2021, मंगलवार को आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. पंचांग के अनुसार आज का राहु काल और शुभ मुहूर्त आइए जानते हैं-

आज की पूजा-

हनुमान पूजा- मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन व्रत और पूजा से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं. हनुमान जी की पूजा से शनि के दोष भी दूर होते हैं. इसके साथ मंगल ग्रह से संबंधित दोष भी समाप्त होते हैं.

पितृ पक्ष- पंचांग के अनुसार 21 सितंबर, मंगलवार को आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. इस दिन प्रतिपदा तिथि का श्राद्ध है. पितृ पक्ष में पितरों के प्रति आदर व्यक्त किया जाता है. इस दिन विधि पूर्वक पूजा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद प्रदान करते हैं.

आज का राहु काल (Aaj Ka Rahu Kaal)पंचांग के अनुसार 21 सितंबर 2021, मंगलवार को राहु काल प्रातः 11 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 38 मिनट तक रहेगा. राहु काल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.

21 सितंबर 2021 पंचांग (Panchang 21 September 2021)विक्रमी संवत्: 2078मास पूर्णिमांत: आश्विनपक्ष: कृष्णदिन: मंगलवारतिथि: प्रतिपदा - 29:54:25 तकनक्षत्र: उत्तराभाद्रपद - 29:07:01 तककरण: बालव - 17:36:24 तक, कौलव - 29:54:25 तकयोग: गण्ड - 14:24:51 तकसूर्योदय: 06:08:38 AMसूर्यास्त: 18:19:36 PMचन्द्रमा: मीन राशिद्रिक ऋतु: शरदराहुकाल: 15:16:51 से 16:48:13 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त - 11:49:45 से 12:38:28 तकदिशा शूल: उत्तरअशुभ मुहूर्त का समय -दुष्टमुहूर्त: 08:34:49 से 09:23:33 तककुलिक: 13:27:12 से 14:15:56 तककालवेला / अर्द्धयाम: 08:34:49 से 09:23:33 तकयमघण्ट: 10:12:17 से 11:01:01 तककंटक: 06:57:21 से 07:46:05 तकयमगण्ड: 09:11:22 से 10:42:44 तकगुलिक काल: 12:14:07 से 13:45:29 तक

यह भी पढ़ें:Hindu Calendar 2021: भादो का महीना समाप्त, 21 सितंबर से आश्विन मास शुरू, जानें हिंदू कैलेंडर के सातवें महीने के व्रत और पर्व

आर्थिक राशिफल 21 सितंबर 2021: वृष, मकर और धनु राशि वाले लेन-देन में बरतें सावधानी, 12 राशियों का जानें राशिफल

Lakshmi Pujan 2021: दिवाली पर कब है लक्ष्मी पूजन, जानें तिथि, डेट और पूजा का शुभ मुहूर्त