13 अगस्त 2021 शुक्रवार को सावन यानि श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. आज नाग पंचमी का पर्व है. शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी की पूजा के लिए उत्तम माना गया है. आइए जानते हैं आज का पंचांग-

आज की पूजा (Aaj Ki Puja)नाग पंचमी (Nag Panchami 2021)- श्रावण शुक्ल पंचमी को नाग पंचमी के नाम से जाना जाता है. नाग पंचमी का पर्व सावन के महीने का महत्वपूर्ण माना गया है. नाग पंचमी के पर्व पर भगवान शिव और नाग देवता वासुकी की पूजा की जाती है. वासुकी नाग के सहयोग से ही समुद्र मंथन संभव हुआ था. नाग देव भगवान शिव के गले की शोभा बढ़ाते हैं. इस दिन पूजा करने से कालसर्प दोष आदि से मुक्ति मिलती है.

लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Puja)- शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी का प्रिय दिन माना गया है. इस दिन सुबह और शाम के समय लक्ष्मी जी की पूजा करना शुभ माना गया है. शुक्रवार की शाम घर के मुख्य दरवाजे पर घी का दीपक जलाना चाहिए. इससे धन संबंधी दिक्कतें दूर होती हैं. शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी के पूजन में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए. लक्ष्मी जी को स्वच्छता अधिक पसंद है.

13 अगस्त 2021 पंचांग (Panchang 13 August 2021)विक्रमी संवत्: 2078मास पूर्णिमांत: श्रावणपक्ष: शुक्लदिन: शुक्रवारतिथि: पंचमी - 13:44:56 तकनक्षत्र: हस्त - 08:00:11 तककरण: बालव - 13:44:56 तक, कौलव - 24:50:02 तकयोग: साघ्य - 13:45:19 तकसूर्योदय: 05:47:10 AMसूर्यास्त: 19:05:25 PMचन्द्रमा: कन्या राशि- 19:29:28 तकद्रिक ऋतु: वर्षाराहुकाल: 10:46:33 से 12:25:48 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त - 11:59:20 से 12:52:16 तकदिशा शूल: पश्चिमअशुभ मुहूर्त का समय -दुष्टमुहूर्त:08:27:36 से 09:20:32 तक, 12:52:16 से 13:45:12 तककुलिक: 08:27:36 से 09:20:32 तककालवेला / अर्द्धयाम: 15:31:04 से 16:24:00 तकयमघण्ट: 17:16:56 से 18:09:52 तककंटक: 13:45:12 से 14:38:08 तकयमगण्ड: 15:44:18 से 17:23:33 तकगुलिक काल: 07:28:03 से 09:07:18 तक

यह भी पढ़ें:Dream: सपने में ये चीजें यदि दिखाई दें तो हो जाएं सावधान, जीवन में होने वाली अशुभ घटना का हो सकता है संकेत

Nag Panchami 2021: नाग पंचमी पर मेष, सिंह और कन्या राशि वाले भूलकर भी न करें ये काम, होती है हानि, जानें राशिफल

ज्योतिष, ससुराल और भाग्य: इन राशियों की लड़कियां अपने गुण और स्वभाव से ससुराल का बदल देती हैं भाग्य

आर्थिक राशिफल 13 अगस्त 2021: वृष- धनु राशि वाले न करें ये काम, मेष से मीन राशि तक जानें भविष्यफल