Aaj Ka Panchang, 12 October 2021: 12 अक्टूबर 2021, मंगलवार का दिन धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. इस दिन नवरात्रि का सातवां दिन है. नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. पंचांग के अनुसार मंगलवार के दिन क्या विशेष है, आइए जानते हैं-

आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)- 12 अक्टूबर 2021, मंगलवार को आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी की तिथि है. इस दिन मूल नक्षत्र है. चंद्रमा इस दिन धनु राशि में गोचर कर रहा है. इस दिन शोभन योग बना हुआ है.

आज की पूजा (Aaj Ki Puja)Navratri 2021: नवरात्रि का सातवें दिन, मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. मां कालरात्रि की पूजा करने से हर प्रकार की बाधाओं से मुक्ति मिलती है. शत्रु का नाश होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

Navratri 2021: 12 अक्टूबर को नवरात्रि के सातवें दिन की जाएगी मां 'कालरात्रि' की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और आरती

हनुमान जी (Hanuman Ji) की पूजा- मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. 12 अक्टूबर 2021 को मंगलवार को हनुमान जी की पूजा का नवरात्रि में विशेष संयोग भी बना हुआ है. हनुमान जी की पूजा करने से मंगल ग्रह से जुड़े दोष समाप्त होते हैं इसके साथ ही शनि देव भी शांत होते हैं. माना जाता है कि शनि देव हनुमान भक्तों को परेशान नहीं करते हैं.

मंगलवार को हनुमान जी की पूजा का बन रहा है विशेष संयोग, हनुमान जी को ऐसे करें प्रसन्न

आज का राहु काल (Aaj Ka Rahu Kaal)पंचांग के अनुसार 12 अक्टूबर 2021, मंगलवार को राहु काल दोपहर 03 बजकर 01 मिनट से दोपहर 04 बजकर 28 मिनट तक रहेगा. राहु काल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.

12 अक्टूबर 2021 पंचांग (Panchang 12 October 2021)विक्रमी संवत्: 2078मास पूर्णिमांत: आश्विनपक्ष: शुक्लदिन: मंगलवारतिथि: सप्तमी - 21:49:38 तकनक्षत्र: मूल - 11:26:48 तककरण: गर - 10:48:17 तक, वणिज - 21:49:38 तकयोग: शोभन - 08:49:36 तक, अतिगंड - 30:08:41 तकसूर्योदय: 06:19:47 AMसूर्यास्त: 17:55:15 PMचन्द्रमा: धनु राशिद्रिक ऋतु: शरदराहुकाल: 15:01:22 से 16:28:18 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त - 11:44:20 से 12:30:41 तकदिशा शूल: उत्तरअशुभ मुहूर्त का समय -दुष्टमुहूर्त: 08:38:52 से 09:25:14 तककुलिक: 13:17:03 से 14:03:25 तककालवेला / अर्द्धयाम: 08:38:52 से 09:25:14 तकयमघण्ट: 10:11:36 से 10:57:58 तककंटक: 07:06:08 से 07:52:30 तकयमगण्ड: 09:13:38 से 10:40:34 तकगुलिक काल: 12:07:30 से 13:34:26 तक

यह भी पढ़ें:आर्थिक राशिफल 12 अक्टूबर 2021: सिंह और मकर राशि वाले सोच समझ कर करें धन खर्च, सभी राशियों का जानें राशिफल

Chanakya Niti: इन कामों को नहीं करना चाहिए, जीवन में आर्थिक संकट का करना पड़ता है सामना, लक्ष्मी जी भी हो जाती हैं नाराज