Aaj Ka Nakshatra: आज नवमी की तिथि और स्वाति नक्षत्र है, जानें आज की पूजा और चंद्रमा को गोचर
Aaj Ki Tithi 18 July 2021: 18 जुलाई 2021, रविवार ( Today Sunday) को आषाढ़ मास (Ashad Month 2021) की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि (Navmi in July 2021) और नक्षत्र स्वाति (Swati Nakshatra Today) है.

Aaj Ka Panchang: पंचांग के अनुसार 18 जुलाई, रविवार को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है. इस तिथि को भड़ली नवमी भी कहा जाता है. इस तिथि के बारे में माना जाता है कि इस तिथि में किए गए कार्यों की सफलता की संभावना अधिक होती है. भड़ली नवमी को अबूझ मुहूर्त कहा गया है. अबूझ मुहूर्त में पंचांग देखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. इस तिथि को अक्षय तृतीया की तरह माना गया है.
चंद्रमा का गोचर (Moon in Libra)
रविवार को चंद्रमा, तुला राशि में रहेंगे. आज का दिन तुला राशि वालों के लिए विशेष है. धन और बिजनेस के मामलें में आज लाभ की स्थिति बन सकती है. आज के दिन योजना बनाकर कार्य करने से लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
आज का योग (Aaj Ka Yog)
18 जुलाई 2021 को पंचांग के अनुसार साध्य योग बना हुआ है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साध्य योग की स्वामी सरस्वती जी को माना गया है. इस योग में जन्म लेने वाले व्यक्ति ज्ञान के मामले में भाग्यशाली होते हैं. ऐसे जातकों की शिक्षा बहुत ही उच्च कोटि की होती है. ऐसे लोग शिक्षा आदि के क्षेत्र में बहुत तरक्की करते हैं.
आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
आज स्वाति नक्षत्र है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार स्वाति नक्षत्र को 27 नक्षत्रों में से 15वां नक्षत्र माना गया है. इस नक्षत्र का स्वामी राहु है. राहु को ज्योतिष शास्त्र में पाप ग्रह माना गया है. राहु को भ्रम का कारक माना गया है. राहु से कई पाप योग का निर्माण होता है. राहु और केतु से कालसर्प दोष का निर्माण होता है. इसके साथ ही पितृ दोष की भी स्थिति बनती है. मंगल के साथ अंगारक योग और बुध के साथ जड़त्व योग का बनाता है.
यह भी पढ़ें:
आर्थिक राशिफल 18 जुलाई 2021: मिथुन और वृश्चिक राशि वाले रहें सावधान, जानें 12 राशियों का राशिफल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















