Aries Horoscope Today 24 july : मेष राशिफल 24 जुलाई, गुरुवार के दिन आपकी लाइफ में कुछ खास होने जा रहा है. आपकी राशि के स्वामी मंगल हैं. ज्योतिष ग्रंथों में मंगल को ग्रहों में सेनापति बताया गया है. वहीं मंगल ग्रह साहस, तकनीक,क्रोध, जमीन आदि का कारक है. आइए जानते हैं कि आपकी मेष राशि क्या कहती है.

मेष राशि परिवार राशिफल: चंद्रमा चौथे भाव में होने से घर में किसी महिला की सेहत को लेकर चिंता बनी रह सकती है. परिवार में भावनात्मक माहौल रहेगा, ऐसे में आपसी समझदारी से स्थिति को संभालना होगा.

मेष राशि लव राशिफल: पार्टनर के साथ तनाव न बढ़ाएं. वाद-विवाद से बचें. पड़ोसियों या रिश्तेदारों के साथ रिश्तों में दूरी बन सकती है. नेगेटिव लोगों से दूरी बनाकर रखें.

मेष राशि व्यापार राशिफल: बिजनेस में कोई बड़ा निवेश फिलहाल न करें, खासतौर पर नए बिजनेस की शुरुआत में. कॉम्पिटिटर आपकी परेशानियां बढ़ा सकते हैं. कोई भी निर्णय लेने से पहले उसके हर पक्ष पर गंभीरता से विचार करें.

मेष राशि नौकरी राशिफल: वर्कलोड अधिक रहेगा. सीनियर और बॉस द्वारा दबाव महसूस हो सकता है. आपकी मेहनत का तुरंत फल न मिले, फिर भी हार न मानें, निरंतर प्रयास करते रहें.

मेष राशि युवा राशिफल: स्पोर्ट्स पर्सन का ध्यान भटक सकता है. गलत संगति से दूरी बनाएं. स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा है.  नई किताबों और टीचर के गाइडेंस से नॉलेज बढ़ेगा.

मेष राशि हेल्थ राशिफल: वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. धीमी रफ्तार रखें. महिलाओं की सेहत का ध्यान रखें. मानसिक तनाव से दूर रहें.

शुभ अंक: 6

शुभ रंग: गुलाबी

उपाय: मां दुर्गा की उपासना करें या दुर्गा चालीसा का पाठ करें. जरूरतमंद महिला को वस्त्र या दवा दान करना लाभकारी रहेगा.FAQs

Q1. क्या आज नया बिजनेस शुरू करना ठीक रहेगा?A1. नहीं, फिलहाल बड़े निवेश से बचें. प्रतिस्पर्धा अधिक रहेगी.

Q2. क्या वर्कस्पेस पर कोई दबाव महसूस होगा?A2. हां, बॉस के द्वारा कार्यभार अधिक रहेगा. परिश्रम करते रहें, समय के साथ परिणाम जरूर मिलेंगे.