मेष राशिचंद्रमा दशम भाव में और सर्वार्थ सिद्धि योग से आज आपके कर्म फल देने को तैयार हैं. कार्यस्थल पर लंबे समय से रुके हुए काम अब गति पकड़ेंगे. वरिष्ठों से मान-सम्मान मिलेगा.नवीन व्यापार योजना या प्रमोशन का प्रस्ताव मिल सकता है.पारिवारिक माहौल में स्नेह होगा, और जीवनसाथी से भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा.लकी कलर: केसरी । लकी नंबर: 1उपाय: हनुमान जी को चमेली का तेल चढ़ाएं.
वृषभ राशिचंद्रमा नवम भाव में धर्म, विश्वास और भाग्य प्रबल होगा. आज कोई आध्यात्मिक संकेत आपकी दिशा तय कर सकता है. सोशल मीडिया, मार्केटिंग या एजुकेशन सेक्टर से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी.परिवार में किसी बुज़ुर्ग की सलाह जीवन बदल सकती है.लकी कलर: बादामी पीला । लकी नंबर: 6उपाय: पीपल के वृक्ष को जल दें.
मिथुन राशिअष्टम भाव में चंद्रमा, इसलिए दिन अस्थिर और रहस्यमय है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.बिजनेस में किसी मित्र की गुप्त चाल से नुकसान हो सकता है. आज मौन सबसे बड़ी रक्षा है.लकी कलर: गहरा नीला । लकी नंबर: 9उपाय: महामृत्युंजय मंत्र का 21 बार जप करें.
कर्क राशिसप्तम भाव में चंद्रमा, जीवनसाथी के साथ संवाद में स्पष्टता रखें. व्यापार में साझेदारों से पारदर्शिता आवश्यक है.आज कोई ग़लतफहमी टूटेगी और नई समझ बनेगी. प्रेम में सच्चे लोग आज पास आएँगे.लकी कलर: मोरपंखी हरा । लकी नंबर: 2उपाय: सफेद वस्त्र में चावल बांधकर शिवलिंग पर चढ़ाएं.
सिंह राशिषष्ठ भाव में चंद्रमा, दिन चुनौतियों भरा हो सकता है लेकिन आयुष्मान योग आपको शक्ति देगा.पुराने रोग या मानसिक थकान उभर सकती है, लेकिन कर्मयोगी मन से ही आप आगे बढ़ेंगे.लकी कलर: सूर्यनारंगी । लकी नंबर: 5उपाय: गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं.
कन्या राशिपंचम भाव में चंद्रमा, विद्यार्थियों के लिए परीक्षा में सफलता का दिन है.नए विचार आएंगे, जिन्हें व्यवसाय में लागू करने से लाभ मिलेगा. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी.लकी कलर: श्वेत । लकी नंबर: 7उपाय: गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं और ‘ॐ गं गणपतये नमः’ का जप करें.
तुला राशिचतुर्थ भाव में चंद्रमा, माता या महिला संबंधी कोई चिंता हो सकती है.कार्यस्थल पर ध्यान रखें आपकी छोटी लापरवाही बड़ा नुक़सान कर सकती है.जॉब बदलने की जल्दी न करें.लकी कलर: सिल्वर ग्रे । लकी नंबर: 4उपाय: देवी दुर्गा को सफेद पुष्प चढ़ाएं.
वृश्चिक राशितृतीय भाव में चंद्रमा – छोटे भाई या मित्र से प्रेरणा मिलेगी.आज कोई अधूरी सरकारी फाइल पास हो सकती है. मीडिया, लेखक, पुलिस, सेना से जुड़े जातकों के लिए दिन शुभ.लकी कलर: गाढ़ा लाल । लकी नंबर: 8उपाय: बजरंग बाण का पाठ करें.
धनु राशिद्वितीय भाव में चंद्रमा – आज बोले गए शब्द भविष्य तय कर सकते हैं.धन निवेश से लाभ संभव है, लेकिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें.जीवनसाथी से वैचारिक एकरूपता महसूस होगी.लकी कलर: सुनहरा । लकी नंबर: 3उपाय: केले के पेड़ की पूजा करें.
मकर राशिलग्न में चंद्रमा – आज आपके भीतर नई ऊर्जा का उदय होगा.प्रमोशन, नई पहचान या कोई सम्मान मिलने की संभावना है.स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन मांसपेशियों में थकान संभव है.लकी कलर: ब्लैक । लकी नंबर: 10उपाय: शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाएं.
कुंभ राशिद्वादश भाव में चंद्रमा – विदेशी संपर्क से काम रुकेगा.मानसिक चिंता रह सकती है, लेकिन ध्यान और योग से शांति मिलेगी.बिजनेस में हानि से बचने के लिए सोच-समझकर निर्णय लें.लकी कलर: इंडिगो । लकी नंबर: 11उपाय: काले तिल जल में डालकर बहाएं.
मीन राशिएकादश भाव में चंद्रमा – लाभ के द्वार खुलेंगे.कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा, रुके हुए प्रोजेक्ट पूरे होंगे.धार्मिक भाव बढ़ेगा और कोई दान-पुण्य का अवसर मिलेगा.लकी कलर: पेरोट ग्रीन । लकी नंबर: 12उपाय: जल में हल्दी डालकर सूर्य को अर्घ्य दें. Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.