आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 5 जुलाई (शुक्रवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. सफलता मिलेगी. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.
जन्मदिन को कैसे बनाएं शुभ ?
-नया करने की कोशिश करें
-मेहनत ज्यादा होगी
-सफलता मिलेगी
-रिश्ते और घर परिवार को लेकर कुछ अच्छा करेंगे
-जून, सितंबर, दिसंबर, जनवरी और मार्च 2020 का समय अच्छा है
-स्वास्थ्य का ध्यान रखें
-रिश्तों में उलझने से बचें
-हर सोमवार को मां के हाथ से चावल लेकर जेब पुड़ियां पैक करके जेब में रखें