ज्योतिष शास्त्र कहता है कि ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. नवंबर माह में पांच ग्रह अपनी चाल बदलने वाले हैं. इन ग्रहों के चाल बदलने से जहां कुछ राशियों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा तो वहीं कुछ राशिवालों को सतर्क रहने की भी जरुरत है.
इन ग्रहों का होगा राशि परिवर्तन
- सूर्य तुला राशि से वृश्चिक राशि में जाएगा
- शुक्र ग्रह अपनी स्वराशि तुला में प्रवेश करेगा
- 3 नवंबर को बुध तुला राशि में मार्गी होगा. 28 नवंबर को बुध वृश्चिक राशि में गोचर करेगा
- मंगल मीन राशि में मार्गी होंगा
- बृहस्पति मकर राशि में प्रवेश करेगा
सूर्य सूर्य 16 नवंबर को तुला से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा और 15 दिसंबर तक इसी राशि में रहेगा. सूर्य देव के वृश्चिक राशि में होने से सभी राशियों पर शुभाशुभ प्रभाव पड़ेगा. वृश्चिक का स्वामी मंगल है. इस राशि में सूर्य का आना काफी गहरे प्रभाव डाल सकता है.
शुक्र शुक्र 17 नवंबर को तुला राशि में प्रवेश करेगा और 11 दिसंबर तक इसी राशि में रहेगा. शुक्र को प्रेम और रोमांस के मामले में भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.
बृहस्पति बृहस्पति 20 नवंबर को मकर राशि में प्रवेश करेगा और इस राशि में ये 6 अप्रैल 2021 तक रहेगा. मकर राशि के जातकों का करियर के मामले में अच्छी खबर मिल सकती है. अन्य राशियों को भी इससे लाभ हो सकता है.
बुध बुध 3 नवंबर को शुक्र की राशि तुला में मार्गी होने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में बुध की सीधी चाल को बहुत ही शुभ माना जाता है. कुछ राशिवालों को जहां करियर में सफलता मिल सकती है, 28 नवंबर को बुध वृश्चिक में गोचर करेगा.
मंगल 14 नवंबर को मंगल मीन में मार्गी होने जा रहे हैं. दीपावली के अवसर मंगल का यह बदलाव आर्थिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है. इससे जहां कुछ राशियों लाभ होगा तो कुछ को नुकसान भी होगा.
यह भी पढ़ें: