आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 4 जुलाई (गुरुवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. सफलता मिलेगी. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं. जन्मदिन को कैसे बनाएं शुभ -आगे आने वाले 12 महीने अच्छे हैं -आगे बढ़ने का अवसर है -फैसले लाभदायक होंगे -मकान संबंधी काम बनेगा -दोस्ता दगा दे सकते हैं -जल्दबाजी ना करें -रोजाना चावल जमा करके दान करें -अगस्त, सितंबर, दिसंबर, मार्च में सावधान रहें