Aaj Ka Rashifal: ग्रहों की चाल कह रही है कि आज के दिन मेष राशि के जातक किसी चीज को प्रतिष्ठा से न जोड़े, प्रभु का ध्यान लगाएं. वृष राशि के जातकों का दिन लॉकडाउन के बीच परिवार के लोगों के साथ अच्छा बितेगा. आप को अकेले अच्छा नहीं लगता है. इसलिए सभी के साथ आज के दिन को अच्छा बनाएं. शेष राशियों के लिए कैसा है आज का दिन आइए जानते हैं.

मेष- आज के दिन मन को शांत बनाए रखें और एकांत में बैठ कर प्रभु का ध्यान करें. धन संचित करने को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है. बेवजह धन खर्च करना मुश्किलों में डाल सकता है. बॉस के द्वारा दिए गए उद्देश्यों की पूर्ति करने में सफल रहेंगे. व्यापारियों को एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि स्वार्थ सिद्ध करने के लिए दूसरों का सहारा न लें. घर की साफ-सफाई पर आज ध्यान दें. जिसमे आपके जीवनसाथी भी आपका पूर्ण सहयोग करेंगे. पुरानी बीमारी के चलते परेशान हो सकते हैं. पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को अनदेखा न करें.

वृष- आज के दिन मौज-मस्ती के साथ दिन व्यतीत करना होगा साथ ही कोई रिश्तेदार जिनसे कई दिनों से बात नहीं हुई है उन्हें कॉल कर सरप्रराईज कर सकते हैं. वहीं दूसरी ओर यदि किसी से कर्ज ले रखा है तो उसे चुकाने की प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए. ऑफिस के कार्य को समय पर पूरा किया जाएं इस ओर पैनी निगाह बनाएं रखनी होगी अन्यथा कार्य का भार अधिक बढ़ सकता है. संतान आपकी बातों को गंभीरता से सुनेंगे और आपकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. गर्मियों के मौसम देखते हुए अपने घर के आंगन व छत पर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करें.

मिथुन- आज के दिन भाग्य साथ है, जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता मिलेगी. आर्थिक तंगी से बचने के लिए खर्चों पर नियंत्रण बनाकर रखें नहीं तो इसको लेकर मानसिक चिंता हो सकती है. ऑफिस के कार्यों के लिए जी-तोड़ मेहनत के साथ-साथ धीरज भी रखें, उद्देश्य को पूरा करने में सफल मिल सकती है. विद्यार्थियों को कीमती समय को बचाना चाहिए. परिवार के सदस्य किसी बात को लेकर आपसे रूठ गए  है  तो उन्हें मनाने में आप सफल होंगे. लॉक डाउन के नियमों का पालन करें. अगर मन न लग रहा हो तो घर में पौधों की गार्डनिंग कर सकते हैं.

कर्क- आज के दिन आपकी योग्यता अनुसार सफलता मिलने में संदेह है.  बॉस आपकी कार्यशैली में कुछ बदलाव कर सकते हैं जिसको लेकर  मन में निराशा के भाव उत्पन्न होगें .सेहत में  शारीरिक थकान जैसी स्थिति हो सकती है. परिवार में रहते हुए भी आप परिवार से दूर रहते है यानि सभी से दूरी बनाएं रखते हैं तो आज अपनी उपस्थित  परिवार में सिद्ध करने का प्रयास करें जिससे की घर के बड़े व आपसे छोटे सभी लोग प्रसन्नचित्त रहेंगे वहीं दूसरी ओर एक बात का ध्यान दें कीमती वस्तु को संभाल कर रखें खोने व चोरी होने की आशंका है. कुल में कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है.

सिंह- आज के दिन मान-सम्मान में वृद्धि होगी. मन में नकारात्मक विचार भी आ सकते हैं, इसको लेकर सचेत रहें और नकारात्मकता को त्याग कर मन में सकारात्मकता को जगह देनी है. कार्यक्षेत्र की परिस्थितियाँ नियंत्रण से बाहर जा सकती है इस बात का ध्यान रखते हुए कार्यों को समय पर करना उचित होगा. मेडिकल फील्ड से जुड़े लोगों के लिये दिन थोड़ा तनावपूर्ण रहने वाला है. पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें अगर उनका स्वास्थ्य काफी टाईम से खराब है तो डॉक्टर से संपर्क बनाएं रखना होगा. परिवार के सदस्यों से विवाद हो सकता है. विवादों को बढ़ावा न दें. संतान को लेकर चिंता हो सकती है.

कन्या-  आज के दिन आत्मविश्वास में कुछ कमी रहेगी जिसके कारण कार्यों में भी मन कम ही लगेगा लेकिन अपने कार्यों को सुचारु रूप से करना ही बेहतर होगा व आपके सहयोगी  भी आपका पूरा सहयोग करेंगें. जो लोग किसी रिसर्च से जुड़े हुए है उनके लिए दिन शुभ है. व्यापारियों की परिस्थितियों में कुछ परिवर्तन हो सकता है यह परिवर्तन भविष्य में लाभ दिलाने वाला होगा. जिनको अक्सर सिर में दर्द रहता है या माईग्रेन की प्रॉब्लम है वो लोग परेशान हो सकते है. परिवार के लोगों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है जिससे आप तनाव व चिंता ग्रस्त रहेगें.

तुला- आज के दिन की शुरुआत किसी गरीब को दान करके व भोजन करा कर करें. कार्य की शुरूआत करने के लिए मित्रों से धन संबंधित सहयोग मिलेगा साथ ही आर्थिक स्थिति में सुधार भी आएगा. करियर को लेकर स्थितियां ठीक  होती दिखाई दे रहीं है करियर में बेहतर ऑप्शन मिलने के योग भी बन रहे हैं. छोटी सी बीमारी भी बड़ा रूप ले सकती है  इस बात को ध्यान में रखते हुए उसे अनदेखा न करें. घर की महिलाओं का सम्मान करें यदि संभव हो तो उनको आज उन्हें घर के कार्य से छुट्टी दें या उनके कार्य में मदद करें. मां की जरूरतों का भी ख्याल रखें.

वृश्चिक- आज के दिन सभी से बात करते समय अपनी वाणी पर संयम रखें अन्यथा विवाद हो सकता है साथ ही आपकी बातें दूसरों को चुभ सकती है. वहीं दूसरी ओर दूसरे की बात भी आपके दिल को चोट पहुंचा सकती हैं. बॉस आपसे कार्य का विवरण ले सकते हैं इसलिए अपने कार्यों को पूरा करके रखें. व्यापारियों की मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. और वहीं महिलाओं के लिये दिन काफी शुभ रहने वाला है. सेहत में अस्थमा रोगियों को अलर्ट रहना होगा वहीं दूसरी ओर मां के स्वास्थ्य  में गिरावट हो सकती है जिसको लेकर आप चिंतित भी रहने वाले हैं लेकिन चिंता करने से अच्छा है कि उनका ख्याल रखें.

धनु- आज के दिन थोड़ा सोशल मीडिया में समय दें जिससे ज्ञान प्राप्त होगा साथ ही ऑनलाइन कोर्स और पढ़ाई लिखाई से संबंधित नोट्स पढ़ सकते हैं. ऑफिस के कार्य को  पूर्ण करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. व्यापारी वर्ग किसी कार्य के चलते यात्रा पर जाने की सोच रहें है तो यात्राओं को टालना  ही उचित रहेगा. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा जिससे वह विषयों को याद करने व उसे समझने में सफल होंगे. गिर कर चोट लगने की आशंका है सीढ़ियों से उतरते व चढ़ते समय इस बात का ध्यान रखें. जीवनसाथी की बातों को महत्व दें अन्यथा उनसे  ताल-मेल बिगड़ने की आशंका है.

मकर-  आज के  दिन  मन में  कई विचार उत्पन्न होंगे लेकिन आपको फिल्टर करना होगा और अच्छे विचारों से दिन की शुरुआत करनी है. व्यापारियों को यह समय कोई भी कदम बिना सोचे समझे नहीं उठाना चाहिए अन्यथा आर्थिक नुकसान होने की पूर्ण आशंका है. अधिक देर तक आप मोबाईल या लैपटॉप चलाते हैं तो आज थोड़ा आंखों को राहत दे नहीं तो आंखों से पानी व जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. घर के नियमों का पालन न करना आपको मुश्किलों में डाल सकता है साथ ही घर के लोग आपके विरोध में आ सकते हैं जिसको लेकर परिवार में तनावपूर्ण स्थिति रहेगी.

कुम्भ- आज के दिन दूसरों के प्रति आपका विनम्र स्वभाव रिश्तों को मजबूत करने वाला हो सकता है. जिसकी वजह से लोग आपकी तारीफ़ भी करेंगे. सैन्य विभाग से जुड़े लोगों को ट्रांसफार लेटर मिल सकता है. जो लोग सैन्य विभाग में जाने के लिए प्रयासरत हैं उनके जॉब कि संभावना बन सकती है. व्यापारियों को अधिक लाभ कमाने के लिए गलत रास्ते का चुनाव करने से बचना होगा. खान-पान में गर्म पानी पीना उत्तम रहेगा. युवा वर्ग को चल रही चिंताओं को समाप्त करने के लिए रास्ते खोजने होगें इसके लिए कुछ देर अकेले बैठना उत्तम होगा. आपके बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

मीन- आज के दिन निराशा के भंवर से उठना होगा और जो लोग कहते हैं कि आप कुछ कर नहीं सकते उन्हें मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए. सहकर्मी व अधीनस्थों के बदले स्वभाव कुछ परेशान कर सकते हैं लेकिन आपको कार्य पर ध्यान देना चाहिए. बिजनेस में चल रही वर्तमान स्थिति व पैसे कि तंगी को लेकर मन परेशान रहेगा, लेकिन नेटवर्क को तलाशे आशा की किरण अवश्य मिलेगी. यदि किसी गंभीर बीमारी के चलते आप दवाइयों का सेवन करते हैं तो इसे आज खाना न भूलें अन्यथा परेशान होना पड़ सकता है. परिवार में कोई विवाद चल रहा है खासकर ज़मीन को लेकर तो अभी शांत रहना उत्तम रहेगा.