नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 31 मार्च (रविवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. सफलता मिलेगी. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.
आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल ?
- आगे आने वाले 12 महीने अच्छे हैं - डेढ़ साल से हो रही परेशानी का अंत होगा - तरक्की के रास्ते खुल रहे हैं
- आपके जीवन का नया अध्याय शुरू हो रहा है - 10 अप्रैल से 31 मार्च 2020 तक हर क्षण का सही उपयोग करें - रिश्तों में उलझने से बचें राशिफल, 31 मार्च रविवार: वृषभ राशि वालों को मिलेगी तरक्की, जानें अपनी किस्मत - सलाह से काम करें - सफेद रंग का धागा मां के हाथ से गले में पहनें - सूती धागे को 7 बार लपेटकर गले में पहनें यह भी पढ़ें- लगातार छठी बार अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीतने से चूका भारत, फाइनल में दक्षिण कोरिया ने हराया महबूबा का बड़ा बयान, ‘जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लिया तो खत्म हो जाएगा भारत से राज्य का संबंध’ देखें वीडियो-