नई दिल्ली: आज का राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं अगर 30 अक्टूबर (मंगलवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने अच्छे हैं. मकान, बिजनेस और करियर में लाभ हो सकता है. प्रमोशन हो सकता है. नया रिश्ता जुड़ सकता है. सेहत और रिश्तों का ख्याल रखें. बड़ा वादा ना करें.

आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल? - आगे आने वाले 12 महीने अच्छे हैं. - मकान, बिजनेस और करियर में लाभ हो सकता है. - प्रमोशन हो सकता है. - नया रिश्ता जुड़ सकता है. - सेहत और रिश्तों का ख्याल रखें. - अतिउत्साह से बचें. - पार्टनरशिप में कर्ज ना लें. - किसी को गारंटी ना दें. - बड़ा वादा ना करें. - बुजुर्गों से आशीर्वाद लें. - बुजुर्गों को दूध या दूध से बनी चीद दें. - शुक्रवार को दही और आटे का दान करें.

राशिफल, 30 अक्टूबर मंगलवार: वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन है खास, जानें अपना भाग्य