नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 28 दिसंबर (शुक्रवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. कुछ नया करने में सफलता मिलेगी. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.
आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल ? - आगे आने वाले 12 महीने बहुत खास हैं -मेहनत ज्यादा करनी होगी -जल्दबाजी में फैसले लेने से नुकसान होगा
- बड़ों की सलाह से फैसले लें -नए रिश्ते ना जोड़ें -बड़ी बहन से चांदी की चेन पहन लें
- रोजाना एक मुट्ठी चावल जमा करके दान कर दें -खुद पर विश्वास रखें -खुश रहें
यह भी पढ़ें-
राशिफल, 28 दिसंबर शुक्रवार: सिंह राशि वालों का दिन अच्छा है, जानें अपनी किस्मत