नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 28 अप्रैल (रविवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. सफलता मिलेगी. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल?

- आने वाले 12 महीने अच्छे हैं - तेज गति से काम करें - मई, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर-दिसंबर तक समय अच्छा है -खून से जुड़ी परेशानी होने पर विशेष ध्यान रखें -घर में नन्हा मेहमान आने वाला है तो विशेष ध्यान रखें

राशिफल, 28 अप्रैल रविवार: मेष राशि वालों के लिए समय अच्छा है, जानें अपनी किस्मत

- दाहिनी कलाई में बुजुर्ग से काला धागा बंधवाएं - हर शनिवार को सरसो के तेल का दान करें -आगे बढ़ने का समय है, आगे बढ़ें - खुद पर विश्वास रखें यह भी पढ़ें- भोपाल: रोड शो में मुस्लिमों ने किया प्रज्ञा ठाकुर का स्वागत, साध्वी बोलीं- ये एकता का सबूत

पीएम की तुलना 'शिवलिंग पर बैठे बिच्छू' से करने वाले बयान पर शशि थरूर को नोटिस