नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 25 फरवरी (सोमवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. सफलता मिलेगी. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.
आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल ?
- मार्च, जून, सितम्बर, अक्टूबर और दिसम्बर का समय अच्छा है - 12 महीनों में नया सीखने का मौका मिलेगा - उन्नति होना तय है
- लिवर, पेट और पैरों का ख्याल रखें -घर के बुजुर्ग से हल्दी की एक गांठ धारण करें - ऊं रूद्राय नम: का जाप करें
राशिफल, 25 फरवरी सोमवार: तुला राशि वालों को मिल सकती है सफलता, जानें अपनी किस्मत - सकारात्मक रहें - परिवार के सभी सदस्यों का ख्याल रखें - मधुर वाणी का प्रयोग करें यह भी पढ़ें- कुलगाम एनकाउंटर: शहीद डीएसपी ठाकुर की अंतिम विदाई आज, जैश के दो आतंकी ढेर