नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 24 मार्च (रविवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. सफलता मिलेगी. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.
आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल ?
- आगे आने वाले 12 महीने अच्छे हैं - लोगों की मदद मिलेगी, आगे बढ़ने का मौका मिलेगा - पहले 6 महीने में ज्यादा परिश्रम करना होगा
- बुजुर्गों से अच्छे संबंध बनाए रखें - घमंड नहीं करें - हर गुरुवार को गुड़ और शहद का दान करें
राशिफल, 24 मार्च रविवार: मेष राशि वालों के लिए समय अनुकूल है, जानें अपनी किस्मत - मई से दिसंबर तक का समय बेहद ही शुभ - खुश रहें - आत्मविश्वास ऊंचा रखें यह भी पढ़ें- राहुल गांधी वायनाड सीट से भी लड़ सकते हैं चुनाव, स्मृति ईरानी बोलीं- 'अमेठी ने भगाया, जनता ने ठुकराया' देखें वीडियो-