नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 24 दिसंबर (सोमवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. कुछ नया करने में सफलता मिलेगी. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल ? - नया काम कर सकते हैं -आगे बढ़ने का समय है -नए रिश्तों से लाभ हो सकता है

- घर में विवाद से बचें -भावुकता में रिश्ता ना जोड़ें -सेहत का ख्याल रखें

- तनाव से बचें -सोमवार को अंगूठे में चांदी का छल्ला पहनें -सोमवार को शिवलिंग का अभिषेक करें

यह भी पढ़ें-

राशिफल, 24 दिसंबर सोमवार: मीन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का भरपूर साथ, जानें अपनी किस्मत