नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 22 जून (शनिवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. सफलता मिलेगी. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.
आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल?
- आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं - घूमने फिरने से लाभ होगा -जुलाई, अगस्त, नवंबर और फरवरी 2020 का समय अच्छा है - फैसलों से लाभ होगाराशिफल, 22 जून शनिवार: कन्या राशि वालों को मिलेगा समय का भरपूर साथ, जानें अपनी किस्मत
-चिड़चिड़ेपन, आलस और रोग से बचें
- मां से अच्छे संबंध रखें
- बड़े परिणामों के लिए परिवर्तन कर सकते हैं
-सोमवार और शुक्रवार को आटा दान करें -देर रात की बजाय सुबह पढ़ें यह भी पढ़ें-'ऑपरेशन बंदर' नाम से हुई बालाकोट एयर स्ट्राइक, नौसेना ने भी कर ली थी तैयारी- सूत्र