नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 16 दिसंबर (रविवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. यात्रा के योग हैं. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल ? -आगे आने वाले 12 महीने अच्छे हैं -नया काम हो सकता है -घूमने फिरने के योग हैं

-इमोशन पर कंट्रोल रखें -वाणी पर कंट्रोल रखें -एकाग्रचित रहें

-एक मुट्ठी गेंहू जमाकर करके रविवार को दान करें -आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें

यह भी पढ़ें-

राशिफल, 16 दिसंबर रविवार: मिथुन राशि वाले व्यक्ति की प्रतिष्ठा में होगी वृद्धि, जानें अपनी किस्मत