जन्मदिन राशिफल, 15 जनवरी: आज है जन्मदिन तो खुलेंगे नए रास्ते
एबीपी न्यूज़ | 15 Jan 2019 08:34 AM (IST)
आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. अगर आज है जन्मदिन तो खुलेंगे नए रास्ते. पिछले साल की परेशानियां हल होंगी. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.
नई दिल्लीः आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 15 जनवरी (मंगलवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. अगर आज है जन्मदिन तो खुलेंगे नए रास्ते. पिछले साल की परेशानियां हल होंगी. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं. -आपके लिए यह साल विशेष है. -पिछले साल की परेशानियां हल होंगी. -नए रास्ते खुलेंगे. -बदलाव को गले लगाएं. -बड़ों की सलाह लें. -मां की हाथ से चांदी की चेन धारण करें. -मार्च से जून और सितंबर से दिसंबर तक का समय भाग्योदय का समय है. कुंभ का रंग: महामंडलेश्वर बनीं मोदी सरकार में मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति