राशिफल, 12 नवंबर सोमवारः मिथुन राशि वाले गृहस्थी का रखें खास ख्याल, जानें अपनी किस्मत
एबीपी न्यूज | 12 Nov 2018 09:24 AM (IST)
कर्क राशि (Cancer Horoscope)वालों को हो सकती है परेशानी लेकिन शाम तक मन हो जाएगा अच्छा. बड़ा वादा ना करें, ऊं नम: शिवाय का जप करें-
आज का राशिफल: आज (12 नवंबर, सोमवार) के राशिफल में जानें कर्क राशि वाले किसका रखें ख्याल? वृषभ राशि वाले किसपर रखें कंट्रोल? कर्क राशि वालों का आज का उपाय? तुला राशि वालों का कैसा है दिन? मेष राशि वाले क्या रखें सावधानी? मीन राशि वालों को क्या करना है उपाय? जानें आपकी राशि क्या कहती है- मेष राशि- भाग्य कमजोर है, चिंता ना करें वाहन ध्यान से चलाएं, माता और मित्रों का ख्याल रखें, दूध का दान करें, ऊं नम: शिवाय का जप करें. वृषभ राशि- समय ठीक है, छोटी मोटी गड़बड़ हो सकती है. सोच समझकर बात करें ऊं दुं दुर्गाय नम: का जप करें. मिथुन राशि- गृहस्थी का ख्याल रखें, अचानक कहीं जाना पड़ सकता है. सेहत का ख्याल रखें, मनमुटाव ना करें. कर्क राशि- परेशानी रहेगी, शाम तक मन अच्छा हो जाएगा बड़ा वादा ना करें. ऊं नम: शिवाय का जप करें सिंह राशि- मन को शांत रखें, पार्टनर और जीवनसाथी से संबंध बेहतर करें. वाहन या कीमती चीज किसी को ना दें, सूर्य को जल दें कन्या राशि- दुश्मन हानि नहीं कर पाएगा. दुश्मन दोस्त हो सकते हैं, अपने राज किसी को ना बताएं. सोच समझकर वादा करें. सूर्य को जल दें. दूध का दान करें तुला राशि- समय खास नहीं है. मेहनत से काम बनेंगे, भाग्य ठीक है. सलाह से निवेश करें. मां दुर्गा का जप करें वृश्चिक राशि- जल्दबाजी में फैसला ना लें, दोस्तों के साथ मनमुटाव हो सकता है. पके भोजन का दान करें धनु राशि- समय ठीक है, आगे बढ़ें. यात्रा में सावधान रहें. ऊं नम: शिवाय का जप करें मकर राशि- निराशा में आशा जगेगी. गुस्सा ना करें. लाल रंग का वस्त्र ना पहनें, पीले रंग का धागा पहनें. कुंभ राशि- समय कमजोर है. रक्त संबंधी परेशानियों का ख्याल रखें, किसी को धन ना दें. ऊं अंगारकाय नम: का जप करें मीन राशि- धन के लिए दिन कमजोर है, दुश्मन शांत होंगे. दुश्मनी ना करें. 5 फलों का दान करें.