नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 12 जुलाई (शुक्रवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. भावुक होकर झूठे वादे या गुस्सा ना करें. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

-समय अच्छा है

-घूमने-फिरने से लाभ होगा

-आगे बढ़ने के लिए समय अच्छा है

-रिश्ते बिगड़ सकते हैं

-भावुक होकर झूठे वादे या गुस्सा ना करें

-राज किसी से साझा ना करें

-मेहनत का लाभ मिलेगा