नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 12 जनवरी (शनिवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. आर्थिक बाधा दूर हो सकती है. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल ? - शिक्षा, लेखन, अध्यात्म और राजनीति में सफलता मिलेगी - पिछले साल के काम आगे बढ़ सकते हैं -जून से अगस्त तक बड़े फैसले ले सकते हैं

- नए दोस्त बन सकते हैं - भावनाएं कमजोर कर सकती हैं - घरवालों की सेहत परेशान कर सकती है

राशिफल, 12 जनवरी शनिवार: वृषभ राशि वालों को मिलेगा समय का भरपूर साथ, जानें अपनी किस्मत - यात्रा हो सकती है - आर्थिक बाधा दूर होगी - आलस ना करें