नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 12 अप्रैल (शुक्रवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. प्रमोशन के योग बन रहे हैं. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल ?

-आपके आने वाले 12 महीने अच्छे हैं - कुछ नया हो सकता है, नए रिश्ते जुड़ते हुए दिख रहे हैं - नौकरी और प्रमोशन के लिए वक्त अच्छा

-कठिन समय से मुक्ति मिलेगी -आतुर रहें, जिज्ञासु बनें और खूब मेहनत करें -मार्च, अप्रैल, मई, जून और जुलाई आपके लिए अच्छा रहेगा राशिफल, 12 अप्रैल शुक्रवार: कन्या राशि वालों को मिलेगा समय का भरपूर साथ, जानें अपनी किस्मत - रोजाना घर के बुजुर्गों को प्रणाम करें - हर सोमवार और शुक्रवार लोगों की मदद करें - उपाय करने से जीवन में कुछ अच्छा और नया होगा यह भी पढ़ें- अमित शाह ने कहा- घुसपैठिए को बाहर निकालेंगे, मगर हिंदू और बौद्ध शरणार्थियों को ढूंढकर नागरिकता देंगे लोकसभा चुनाव: पहले चरण में छिटपुट हिंसा, पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 81%, बिहार में सबसे कम 53% मतदान