नई दिल्ली: आज का राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं अगर 10 सितंबर (सोमवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं. बहुत कुछ नया सीखेंगे. शरीर और लिवर का ख्याल रखे.

आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल? -आपके आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं. -बहुत कुछ नया सीखेंगे. -बुजुर्ग, गुरु और शिक्षक की मदद से आगे बढ़ेंगे. -शरीर का ख्याल रखें. -लिवर का ख्याल रखे. -बृहस्पतिवार को चावल, हल्दी और शहद का दान करें.