नई दिल्ली: आज का राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं अगर 08 सितंबर (शनिवार) को आपका जन्मदिन है तो आपके आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे होंगे. दुख के बादल छटेंगे. कुछ नया होगा. घर, गाड़ी, नौकरी और प्रमोशन में लाभ होगा.

आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल? - आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं. -काम बनेंगे. -कुछ नया होगा. -दुख के बादल छटेंगे. -घर, गाड़ी, नौकरी और प्रमोशन में लाभ होगा. -तेजी से तरक्की होगी. -सुबह मां दुर्गा की अराधना करें. -बुजुर्गों से नियमित आशीर्वाद लें.

Video: अपनी राशि के हिसाब से जानिए कैसा है आज का दिन