नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 08 दिसंबर (शनिवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. पढ़ाई-लिखाई में तरक्की मिलेगी. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल ? -मार्च तक अच्छा समय है -अप्रैल और मई कमजोर समय है -जुलाई के बाद फिर समय बेहतर होगा

-दुस्साहस से बचें -सांस और रक्त की परेशानियों का ख्याल रखें -रोज चावल निकाल कर जमा करें और फिर 8 साल से छोटी कन्या को दान करें

-पढ़ाई में लाभ होगा -सकारात्मक रहें

यह भी पढ़ें-

राशिफल, 08 दिसंबर शनिवार: इन राशि वालों को होगा धन का लाभ और इन्हें बरतनी होगी सावधानी, जानें अपनी किस्मत