नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 07 अप्रैल (रविवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. जमकर मेहनत करें. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल ?

-आपके आने वाले 12 महीने अच्छे हैं - अप्रैल, मई, जुलाई-अगस्त, नवंबर का समय अच्छा है - जमकर मेहनत करें

- इस समय की मेहनत देर से काम आएगी -सफल जरूर होंगे -शरीर की हड्डियों और कफ का विशेष ध्यान रखें राशिफल, 07 अप्रैल रविवार: कर्क राशि वालों को मिलेगा आर्थिक लाभ, जानें अपनी किस्मत - घमंड ना करें - हर मंगलवार और शनिवार को बेसन, उड़द का दान करें - मजदूर को ही बेसन और उड़द का दान करें यह भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- कांग्रेस डूबते ‘टाइटेनिक’ जहाज की तरह, झूठे वादे करके 'गजनी' की तरह भूल जाती है सोनिया गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- जाति-धर्म के आधार पर लोगों को बांटा जा रहा है