नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 06 दिसंबर (गुरुवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. पढ़ाई-लिखाई में तरक्की मिलेगी. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.
आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल ? -आगे आने वाले 12 महीने अच्छे हैं -पिछले साल के रुके काम पूरे होंगे -नया सीख सकते हैं
-जगह में बदलाव हो सकता है -शरीर की कमजोरी का ख्याल रखें -इंफेक्शन से बचें
-पढ़ाई में लाभ होगा -तिल और उड़द का दान करें -ऊं नम: शिवाय का जप करें
यह भी पढ़ें-
राशिफल, 06 दिसंबर गुरुवार: वृश्चिक राशि वालों को संघर्ष के बाद होगा बड़ा लाभ, जानें अपनी किस्मत