जन्मदिन राशिफल, 05 मार्च: आज है जन्मदिन तो यात्रा के दौरान सामान का रखें ध्यान
एबीपी न्यूज़ | 05 Mar 2019 07:35 AM (IST)
आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 05 मार्च (मंगलवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं. नए रिश्ते जुड़ सकते हैं. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.
आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 05 मार्च (मंगलवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं. भावनात्मक रूप से मजबूत होंगे. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं. -रुके हुए काम आगे बढ़ेंगे. -नए रिश्ते जुड़ सकते हैं. -भावनात्मक रूप से मजबूत होंगे. -अप्रैल, मई, अगस्त, नवंबर का समय अच्छा है. -प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले थोड़ी मेहनत ज्यादा करें. -अपना और घर की महिलाओं का ध्यान रखें. -यात्रा के दौरान सामान, प्रतिष्ठा और स्वास्थ्य का ध्यान रखें. -रोज सूर्य के सामने बैठकर ऊं रुद्राय नम: का जाप करें.