नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 01 अप्रैल (सोमवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. आगे बढ़ने के योग हैं. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल ?

- आने वाले 12 महीनों में कुछ खास कर सकते हैं - समय का अच्छे से उपयोग करें - रोग को लेकर सावधानी रखें

- डॉक्टरों की सलाह मानें - झगड़ों-विवादों से बचें - मित्रों के साथ रिश्तों को लेकर सावधानी रखें राशिफल, 01 अप्रैल सोमवार: सिंह राशि वालों के लिए दिन अच्छा है, जानें अपनी किस्मत - फरवरी तक तरक्की होगी - मंगलवार को उड़द की दाल या उससे बनी चीज मजदूरों को दें - सोमवार को घर के बुजुर्गों क दूध या दूध से बनी चीज दें यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का बड़ा दांव, कहा- सरकार बनी तो 2020 तक 22 लाख सरकारी पद भरेंगे विजय माल्या बोले- ‘पीएम मोदी ने कह दिया मुझसे वसूली पूरी हुई, अब बीजेपी पीछे न पड़े’ देखें वीडियो-