**LIVE उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024**, UK Board 12th Result 2024,Uttarakhand Class 12 Results @uk12.abplive.com

Uttarakhand UK Board 12th Results 2024 (उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024): उत्तराखंड बोर्ड ने इस साल 12वीं क्लास की परीक्षा के लिए 3 मार्च 2024 से लेकर 25 मार्च 2024 तक आयोजित कीं. 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे 30 अप्रैल 2024 को जारी कर दिए गए हैं. 12वीं क्लास का रिजल्ट छात्र आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर चेक कर सकेंगे.


UK Board 12th Results 2024 (उत्तराखंड 12वीं रिजल्ट 2024): उत्तराखंड बोर्ड ने इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 3 मार्च 2024 से लेकर 25 मार्च 2024 तक आयोजित कीं. इसके लिए लाखों छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया. इस परीक्षा के नतीजे 30 अप्रैल 2024 को जारी हो गए हैं. बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट को एबीपी न्यूज़ की टीम छात्रों को सबसे पहले रिजल्ट पहुंचाने के लिए प्रयास करेगा.

UK Board 12th Results 2024

स्टूडेंट के लिए 12वीं की परीक्षा का खास महत्व होता है. बोर्ड परीक्षा के बाद ही छात्र यह फैसला लेते हैं कि उन्हें भविष्य में किस चीज की पढ़ाई करनी है और वह क्या बनना चाहते हैं.

UK बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 ताज़ा अपडेट

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन उत्तराखंड इस साल उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में कुल 94,748 छात्र-छात्राओं ने रजिस्टर किया. परीक्षा के लिए राज्य में 1228 परीक्षा केंद्र बनाए गए.

उत्तराखंड बोर्ड 12वीं परीक्षा 2023 के कुछ आंकड़े 

उत्तराखंड बोर्ड 2023 परीक्षा में 12वीं कक्षा में कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या – 1,27,324 

साल 2023 का 12वीं का कुल पास प्रतिशत – 82.63% 

साल 2023 का लड़कों का कुल पास प्रतिशत -  79.74%

साल 2023 का लड़कियों का कुल पास प्रतिशत – 85.38%

पिछले साल यानी 2023 की टॉपर - तनु चौहान, 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ. 

पिछले साल रहा लड़कियों का दबदबा - 

पिछले साल 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा था. लड़कियां का कुल पास प्रतिशत जहां 85.38 फीसदी गया वहीं लड़के 79.74 प्रतिशत पर ही सिमट गए.  

कैसे चेक करें उत्तराखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

  • इसके लिए उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट- uaresults.nic.in पर जाएं
  • यहां 12वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां एंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट की तारीखें

बोर्ड का नामपरीक्षा का नामपरीक्षा शुरू होने की तारीखपरीक्षा खत्म होने की तारीखरिजल्ट की तारीख़
उत्तराखंड बोर्ड12वीं2 मार्च 202425 मार्च 202430 अप्रैल 2024
उत्तराखंड बोर्ड12वीं16 मार्च 20236 अप्रैल 202325 मई 2023
उत्तराखंड बोर्ड12वीं28 मार्च 202218 अप्रैल 20226 जून 2022
उत्तराखंड बोर्ड12वीं4 मई 202122 मई 202131 जुलाई 2021
उत्तराखंड बोर्ड12वीं2 मार्च 202025 मार्च 202029 जुलाई 2020
उत्तराखंड बोर्ड12th1 मार्च 201926 मार्च 201930 मई 2019
उत्तराखंड बोर्ड12th6 मार्च 201824 मार्च 201826 मई 2018
उत्तराखंड बोर्डIntermediate17 मार्च 201710 अप्रैल 201730 मई 2017
उत्तराखंड बोर्ड12वीं3rd मार्च 20162 अप्रैल 201625 मई 2016
उत्तराखंड बोर्ड12th10 मार्च 20151 अप्रैल 201526 मई 2015